Drone Thief: ड्रोन चोर को देख ग्रामीण मचा रहे शोर, पिट रहे बेकसूर, रात भर पहरेदारी, Video ViraL
Drones Terror कानपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में ड्रोन चोरों के डर से लोग रात भर पहरा दे रहे हैं। वहीं शहरों में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी है। खेतों और छतों पर टार्च की रोशनी में चोरों की तलाश जारी है जिससे निर्दोष लोग भी शिकार हो रहे हैं।

जागरण टीम, कानपुर। उत्तर प्रदेश में ड्रोन चोरों का आतंक लोगों के मन में बढ़ता जा रहा है। ड्रोन चोरों के लिए रातभर पहरेदारी दी जा रही है। ग्रामीण छत से लेकर खेतों में भारी संख्या में टार्च लेकर चोरों की तलाश में रात-रातभर डटे रहते हैं। इस चक्कर में लगातार बेकसूर पीटे जा रहे हैं। कई जगहों से ड्रोन भी बरामद किए गए हैं। ताजा मामला, कानपुर शहर, फतेहपुर का सामने आया है।
शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों की धमाचौकड़ी से लोगों का पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है। आए दिन चोरी की वारदातों ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन के खौफ के चलते लोग रातों को पहरा दे रहे हैं तो शहर में चोरों ने पुलिस गश्त की पोल खोलकर रख दी है। पुलिस न अफवाहों को रोक पा रही न चोरों को पकड़ पा रही है।
बांदा में ग्रामीणों ने चोर समझकर युवक को खेत से पकड़कर पीटा
चोरों के आने व ड्रोन उड़ने की अफवाह तेजी से चल रही हैं। ग्रामीणों ने घर में घुसे युवक की खेत से पकड़कर पिटाई कर दी। जसपुरा थाना के नांदादेव गांव में रविवार रात कथित चोर जसपुरा निवासी विचित्र वीर सिंह रविवार रात 9 बजे के करीब किरण के घर में घुसा तभी किरण ने शोर मचा दिया। इससे पड़ोसी सत्यम सिंह चौहान, अंबरीष चौहान, लवकुश सिंह गौर, शनि चंदेल तुरंत घर पहुंचे। लोगों को आता देखकर कथित चोर वहां से भागकर दोबारा दिनेश वर्मा के घर में घुस गया। जहां दिनेश वर्मा के पुत्र मुकेश ने चोर की आहट होने पर शोर मचाना शुरू कर दिया। कथित चोर ने ग्रामीणों को आता देखकर किरण सिंह के गेट को फांदकर अंदर गया। ग्रामीणों के पहुंचने पर वहां से चोर निकलकर रात 11:30 बजे शिवशंकर चौहान के खेत में जाकर छुप गया। वहीं ग्रामीणों ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर दिलीप यादव ने उसे सुरक्षा घेरे में लेकर थाने पहुंचे।
ये निकला मामला
थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पकड़ा गया विचित्र वीर सिंह चोर नहीं है। गांव अक्सर आता-जाता था। इसी बात को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया और विचित्र वीर सिंह को चोर बना दिया। पकड़े गए युवक का चालान उप जिला मजिस्ट्रेट पैलानी भेज दिया है। युवक ने बताया कि मैं चोर नहीं हूं और न ही चोरी के उद्देश्य से गांव गया था। नांदादेव गांव में आना जाना अक्सर बना रहता है।
फतेहपुर में खिलौने को ग्रामीणों ने ड्रोन समझ दी पुलिस को सूचना
औंग थाने के बेरीनारी गांव में खिलौने को ड्रोन समझकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने कहा कि गांव से ड्रोन उड़ने की सूचना आई थी। पुलिस मौके में पहुंची तो वह बच्चों द्वारा उड़ाया जाने वाले खिलौना निकला। गांव के दो बच्चे राजू व सूरज मेले से रिमोट का हवाई जहाज लेकर आए थे। रात में उसे उड़ा रहे थे, तभी लोगों ने उसे ड्रोन समझ लिया था। थाना प्रभारी ने कहाकि किसी को पकड़ कर नहीं लाया गया है।
औरैया में ग्रामीणों ने चोर समझकर युवक को पीटा
चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के पास गांव गुबरेया और खड़ेता के बीच शनिवार की रात करीब आठ बजे घूम रहे एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचलित कर दिया। ग्रामीणों ने युवक को गांव के बाहर सर्विस रोड के किनारे टहलते हुए देखा, नाम पूछने पर वह भागने लगा, तो लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। काफी देर तक ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित रही। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इस समय क्षेत्रीय गांव के ग्रामीण व किसान चौकन्ने हैं और अपने-अपने घरों व मवेशियों की रखवाली रात में जागकर कर रहे हैं और दिन में सो रहे हैं। दो दिन पहले नगरिया व टोडरपुरा गांव के समीप चोरों की अफवाह होने से हजारों की संख्या में आधा दर्जन गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर बनी हरदू पुल के समीप पहुंच गए थे। थानाध्यक्ष चौबिया महेंद्र सिंह ने बताया पुलिस मौके पर गई थी, व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
कानपुर देहात में कैसे जाए ड्रोन का डर
गांवों में ड्रोन से रेकी करने, चोरी करने आदि की अफवाहें फैली हैं। कई गांवों से ड्रोन देखे जाने और बीच-बीच में हो रही चोरी की घटनाओं से इन अफवाहों को बल मिला है। लेकिन, पुलिस व प्रशासन के पास ड्रोन के संबंध में न तो कोई जानकारी है और न ही इन अफवाहों से निपटने के उपाय। इससे ग्रामीणों के अंदर डर है। अफवाहों को बल मिलने से निर्दोष शिकार बन रहे हैं।
घाटमपुर, साढ़, सजेती व पतारा क्षेत्र के गांवों में बीते दिनों ड्रोन देखे गए। इन्हीं दिनों कुछ गांवों में हुई चोरी से अफवाह फैली की चोर ड्रोन के जरिए रेकी करते हैं और गांवों पर नजर रखते हैं। इसके बाद चोरी को अंजाम दिया जाता है। चोरी के डर से ग्रामीण रातों को लाठी-डंडा लेकर सड़क पर निकल आए और पहरा देने लगे। अफवाहों को बल मिला तो पुलिस के पास ड्रोन दिखने, बदमाश दिखने आदि की फर्जी शिकायतें भी पहुंचने लगीं। इससे पुलिस रातों को हलकान रही। पुलिस ने ग्रामीणों संग बैठक करके ड्रोन और चोरी को अफवाह करार दिया और इन पर भरोसा न करने को कहा। ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता है कि ड्रोन देखे जाने और उनका चोरी से संबंध न हो। लेकिन, जिस तरह ड्रोन रात को उड़ते दिख रहे हैं और उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है। उससे लोगों में डर है।
मामले में उपजिलाधिकारी अबिचल प्रताप सिंह का कहना है कि उनके विभाग द्वारा कोई भी सर्वे ड्रोन से नहीं कराया जा रहा है। अन्य कोई विभाग अगर करा भी रहा है तो उसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। वहीं, एसीपी कृष्णकांत यादव के मुताबिक थाना व चौकी प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दिए थे। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा गया है।
अफवाह का शिकार बने निर्दोष
ड्रोन से रेकी करके चोरी की अफवाह का शिकार निर्दोष लोग बने। बीते दिनों साढ़ के महोलिया गांव में लोगों ने गूगल की स्ट्रीट व्यू मैपिंग कार को लोगों ने चोरों की कार समझ लिया था। कार के ऊपर लगे 360 डिग्री कैमरा से उन्हें गांव में रेकी करने का शक हुआ। ग्रामीणों ने कार सवार नेवीगेटर समेत अन्य दो कर्मियों को जमकर पीट दिया था। मामले में पुलिस ने प्रधान समेत तीन नामजद व अज्ञात पर रिपोर्ट भी दर्ज की थी। वहीं, इसके बाद सजेती क्षेत्र में रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार दो युवक भटककर चंदापुर गांव पहुंच गए थे। इस पर ग्रामीणों ने उन्हें चोर समझकर पीटा था।
इटावा में भी ग्रामीणों ने चोर समझकर युवक को पीटा
चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के पास गांव गुबरेया और खड़ेता के बीच शनिवार की रात करीब आठ बजे घूम रहे एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीट दिया। ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचलित कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने युवक को गांव के बाहर सर्विस रोड के किनारे टहलते हुए देखा, नाम पूछने पर वह भागने लगा, तो लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। काफी देर तक ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित रही। इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताते चलें इस समय ग्रामीण ड्रोन व चोरों की अफवाह फैलने से डरे हुए व दहशत में हैं। इस समय क्षेत्रीय गांव के ग्रामीण व किसान चौकन्ने हैं और अपने-अपने घरों व मवेशियों की रखवाली रात में जागकर कर रहे हैं और दिन में सो रहे हैं। दो दिन पहले नगरिया व टोडरपुरा गांव के समीप चोरों की अफवाह होने से हजारों की संख्या में आधा दर्जन गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर बनी हरदू पुल के समीप पहुंच गए थे। थानाध्यक्ष चौबिया महेंद्र सिंह ने बताया पुलिस मौके पर गई थी, व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
जालौन में बदमाशों की सूचना पर रात भर ग्रामीणों के साथ घूमी पुलिस
ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बदमाशों के विचरण की खबर से परेशान हैं। ग्रामीणों को डर है कि कहीं बदमाश उनके घर में घुसकर उनकी जमापूंजी चुराकर नहीं ले जाएं। ग्राम लौना और ग्राम फुलैला में बदमाशों के विचरण की खबर सुनकर पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों को ग्राम लौना में पुलिस को कुछ नहीं मिला। ग्राम फुलैला में गांव के बाहर टहलते हुए तीन मजदूर अवश्य मिले, जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। बीते कई दिनों से कभी चमकीली वस्तु आसमान में दिखने तो कभी रात में ड्रोन उड़ता दिखाई देने और बदमाशों के गांव में घूमने की अफवाह फैल रही हैं। पुलिस को मौके पर पहुंचने पर कुछ नहीं मिलता है। शनिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना में ग्रामीण रात को सो नहीं पाए। किसी ग्रामीण ने गांव में शोर कर दिया कि बदमाश गांव में घुस आए हैं। फिर क्या था, आधे से अधिक बदमाशों के गांव में घुसने की खबर से लोग परेशान हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।