Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur: नए साल में बढ़ेगी यात्रियों की मुश्किलें, रद्द की गई और 18 ट्रेनें; यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 12:58 PM (IST)

    Kanpur नए साल पर ट्रेन से यात्रा करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस कड़ाके की ठंड में ट्रेन रद्द होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। गुरुवार को रेल प्रशासन ने दक्षिण मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 18 और ट्रेनें रद्द कर दीं। इससे नए साल में यात्रियों की और मुश्किल बढ़ेगी।

    Hero Image
    नए साल में बढ़ेगी यात्रियों की मुश्किलें, रद्द की गई और 18 ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, कानपुर। गुजैनी की राखी ने सूरत जाने के लिए ट्रेन में टिकट बुक कराया तो स्लीपर श्रेणी में 400 की प्रतीक्षा सूची में नंबर आया। इस पर उन्होंने उद्योगकर्मी एक्सप्रेस से टिकट बुक कराया। उसमें भी प्रतीक्षा सूची होने पर आकस्मिक कार्य के कारण किसी तरह टिकट कन्फर्म कराकर यात्रा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई ट्रेनों के रद्द होने की वजह से ये समस्या हो रही है और यात्री बेहाल हैं। गुरुवार को रेल प्रशासन ने दक्षिण मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 18 और ट्रेनें रद्द कर दीं। इससे नए साल में यात्रियों की और मुश्किल बढ़ेगी। पहले से 100 से अधिक ट्रेनें निरस्त होने के कारण स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची चार सौ तक पहुंच गई है। वातानुकूलित में भी अलग-अलग ट्रेनों में 30 से 70 के बीच तक प्रतीक्षा सूची है। सबसे ज्यादा परेशानी मुंबई और सूरत के रूट पर है।

    ये ट्रेनें हुई निरस्त

    रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, नान इंटरलॉकिंग कार्य में पावर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली चार, पांच, सात, 11 व 12 जनवरी, 12512 कोचुवेली-गोरखपुर दो, तीन, सात, नौ व 10 जनवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक व आठ, 12522 एर्नाकुलम-बरौनी पांच व 12 जनवरी, 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 30 दिसंबर व छह जनवरी, 12592 यशवंतपुर-गोरखपुर एक व आठ जनवरी, 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन 30 दिसंबर व छह जनवरी, 12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम दो व नौ जनवरी, 12647 कोयंबटूर-हजरत निजामुद्दीन 31 दिसंबर व सात जनवरी, 12648 हजरत निजामुद्दीन-कोयंबटूर तीन व 10 जनवरी को निरस्त की गई है।

    रद्द कर दी गई हैं ये ट्रेनें

    22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक व आठ, 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर तीन व 10 जनवरी, 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक व आठ, 22684 लखनऊ-यशवंतपुर चार व 11 जनवरी, 02575 हैदराबाद-गोरखपुर 29 दिसंबर व पांच जनवरी, 02576 गोरखपुर-हैदराबाद 31 दिसंबर व सात जनवरी को रद्द कर दी गई है।

    महाप्रबंधक करेंगे आग के मामलों की जांच

    इटावा में नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस व वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने के मामलों को लेकर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार शुक्रवार को इटावा जाएंगे। वह घटनास्थल, जले कोच देखने के बाद हादसे की वजह जानेंगे। अब तक की हुई जांच को लेकर प्रगति रिपोर्ट लेंगे। जाते और इटावा से लौटते समय सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों से भी बात करेंगे। सुबह प्रयागराज से सेंट्रल के रास्ते महाप्रबंधक इटावा पहुंचेंगे। वहां पर सरायभूपत, इटावा जंक्शन में दोनों ट्रेनों की आग की घटनाओं को लेकर स्थानीय रेल अधिकारियों से बात करेंगे।

    इसके बाद सतीश कुमार वापसी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे पनकी धाम, गोविंदपुरी, अनवरगंज व कानपुर सेंट्रल स्टेशन में चल रहे कार्यों का जायजा लेंगे। महाप्रबंधक सेंट्रल के पुनर्विकास में मेट्रो से समन्वय को लेकर भी अधिकारियों से बात करेंगे।

    टिकट बुक करा चुके यात्री परेशान

    नवंबर के दूसरे पखवाड़े से रेलवे लगातार ट्रेनें निरस्त कर रहा है। पहले कोहरे और धुंध के कारण कालिंदी एक्सप्रेस समेत 24 से अधिक ट्रेनें रद्द की गईं। इसके बाद भोपाल, प्रयागराज, लखनऊ समेत देश भर के दूसरे रेल मंडलों में ढांचागत बदलाव, ट्रैक मरम्मत, स्टेशन विकास कार्यों को लेकर लगभग 100 से अधिक ट्रेनें रद्द हैं। इससे इन ट्रेनों में पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है। कई को शिकायत है कि रेलवे की ओर से कोई सूचना भी नहीं मिलती। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, विकास कार्यों के कारण ट्रेनें रद हुई हैं। विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जल्द स्थिति सुधरेगी।

    यह भी पढ़ें: 

    Kanpur: लोकसभा चुनाव से पहले एलिवेटेड रेल ट्रैक के शिलान्यास की तैयारी, जानिए कहां तक पहुंचा काम