Kanpur: लोकसभा चुनाव से पहले एलिवेटेड रेल ट्रैक के शिलान्यास की तैयारी, जानिए कहां तक पहुंचा काम
Kanpur अगले साल लोकसभा चुनाव की दुंदुभि बजने से पहले ही शहर की बहुप्रतीक्षित अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना का शिलान्यास हो जाएगा। मुख्य सचिव व रेलवे अधिकारियों से मिलकर जरीब चौकी पर अंडरपास स्वीकृत कराया। इससे एलिवेटेड रेल ट्रैक की राह खुली। इस ट्रैक के निर्माण से 18 रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। इनमें 15 क्रासिंग ऐसी हैं जहां सबसे अधिक समस्या है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। अगले साल लोकसभा चुनाव की दुंदुभि बजने से पहले ही शहर की बहुप्रतीक्षित अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना का शिलान्यास हो जाएगा। गुमटी में साढ़े चार मीटर ऊंचे अंडरपास व डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के आधार पर भेजे गए प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड और नीति आयोग लगभग सहमत हो गए हैं।
कुछ संशोधन कर फिर से प्रस्ताव मांगा गया है, जिससे फाइल योजना आयोग समेत दूसरी जगह बेवजह न भेजनी पड़े। सप्ताह भीतर ये प्रस्ताव भी पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी भेज देंगे। इसके बाद परियोजना को हरी झंडी मिल जाएगी। मंधना-अनवरगंज एलिवेटेड रेल ट्रैक की परियोजना को लेकर 19 साल से कवायद चल रही। बीच में जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने की स्थिति से दिक्कत हुई।
जागरण ने उठाया था मुद्दा
दैनिक जागरण के हाल ही में फिर से इस मुद्दे को उठाने के बाद तेजी आई। मंडलायुक्त अमित गुप्ता व जिलाधिकारी विशाख जी की पहल पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सीधे रुचि दिखाई। कानपुर व अकबरपुर के सांसदों सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने प्रयास किए।
रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात
मुख्य सचिव व रेलवे अधिकारियों से मिलकर जरीब चौकी पर अंडरपास स्वीकृत कराया। इससे एलिवेटेड रेल ट्रैक की राह खुली। इस ट्रैक के निर्माण से 18 रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। इनमें 15 क्रासिंग ऐसी हैं, जहां सबसे अधिक समस्या है। उत्तर से दक्षिण के बीच यात्रा के दौरान कई बार लोग जाम में फंसकर कराह उठते हैं।
बाजार को मिलेगा फायदा
जीटी रोड के समानांतर इस ट्रैक के निर्माण से आसपास की बाजारों को भी तमाम फायदे होंगे। जरीब चौकी अंडरपास बनने के बाद योजना की लागत भी 150 करोड़ रुपये घटी है। अब ट्रैक का निर्माण एक हजार करोड़ के आसपास में होगा।
एलिवेटेड रेल ट्रैक के प्रस्ताव पर बनी सहमति
एलिवेटेड रेल ट्रैक के प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। कुछ संशोधन के बाद सप्ताह भीतर फिर से इसे रेलवे बोर्ड को भेजना है, जिससे बेवजह फाइल इधर-उधर न फंसे और हरी झंडी मिल जाए। इसमें पहले के प्रस्ताव में कोई बदलाव नहीं होने हैं। केवल कुछ कागजी काम ही किए जाने हैं। - राजीव कुमार, चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, कंस्ट्रक्शन पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर
सांसद ने कही ये बात
रेल मंत्री से संसद में मुलाकात की थी। उन्होंने एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना को लेकर स्वीकृति दे दी है। कागजी संशोधन वाले कार्यों के बाद शिलान्यास कराएंगे। इससे शहर की 50 लाख से अधिक जनता को जाम से राहत मिलेगी।- सत्यदेव पचौरी, सांसद कानपुर लोकसभा क्षेत्र
दिसंबर से फरवरी के बीच शिलान्यास
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मंधना-अनवरगंज एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना में अब कोई समस्या नहीं है। कुछ संशोधन के साथ रेलवे बोर्ड को फिर से प्रस्ताव भेजकर नीति आयोग से इसे पास करा लिया जाएगा। इसके बाद योजना धरातल पर उतरेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।