Updated: Sun, 29 Dec 2024 03:35 PM (IST)
साइबर ठगों ने कानपुर में सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों को निशाना बनाकर 70 लाख रुपये की ठगी की है। बीते एक सप्ताह में दो बैंक कर्मियों के साथ हुई इस ठगी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि ठगों ने पीड़ितों के खातों से रकम निकालकर असम महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के 26 बैंक खातों में ट्रांसफर की है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। साइबर ठग सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों को ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते एक सप्ताह में दो बैंक कर्मियों के साथ 70 लाख रुपये की ठगी हो चुकी है। पुलिस ने इन मामलों में तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केनरा बैंक के सेवानिवृत्त बैंक कर्मी अतुल सोनकर के साथ हुई ठगी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पता चला है कि साइबर ठगों ने उनके खाते से रकम निकालकर असम, महाराष्ट्र और छत्तीगढ़ के 26 बैंक खातों में ट्रांसफर की है। पुलिस ने केनरा बैंक से वरिष्ठ उप प्रबंधक की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
19 दिसंबर को 40 लाख रुपये की ठगी हुई
साइबर ठगों ने 19 दिसंबर को रतनलाल नगर निवासी इंद्रजीत सिंह को डिजिटल अरेस्ट करके 40.45 लाख रुपये की ठगी की। इसके ठीक तीन दिन बाद सिविल लाइंस गोपिका एनक्लेव निवासी अतुल सोनकर से शेयर बाजार में इनवेस्ट कराने के नाम पर 20.16 लाख रुपये की ठगी की गई।
इसे भी पढ़ें- Supreme Court के वकील से 7 करोड़ रुपये की ठगी... दोस्त ने चार बैंकों के साथ मिलकर रची साजिश, ऐसे की जालसाजी
![]()
पीड़ित अतुल सोनकर ने बताया कि जुलाई 2023 में वह केनरा बैंक से वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। फंड के रूप में उनके खाते में 20.16 लाख रुपये जमा थे। 23 सितंबर 2024 को उनके नंबर को स्टॉक बाइ एसेट ग्रुप वॉट्सएप नंबर से जोड़ा गया, जिसमें स्टाक एक्सचेंज में रुपये इनवेस्टमेंट कराने के नाम पर 20.16 लाख रुपये अलग-अलग खाते में जमा कराए।
आरोपित वर्चुअल रकम बढ़ने का झांसा देते रहे
आरोपित वर्चुअल रकम बढ़ने का झांसा देते रहे। जब पीड़ित ने रकम वापस निकालने का प्रयास किया, तो उसे आरोपित धमकाने लगे। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। इस मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पता चला कि ठगी की रकम को असम, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के खातों में स्थानांतरित की गई है। बैंकों को मेल करके इन खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।