CSJMU Kanpur में डिग्री के लिए तय होगी नई फीस, अब रजिस्ट्री चार्ज भी देना होगा
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में अभी डिग्री के 800 रुपये फीस ली जाती है जबकि वर्ष 2000 से पहले के लिए 1300 रुपये शुल्क है। अब नई व्यवस्था के तहत 800 रुपये के साथ छात्र को डिग्री का रजिस्ट्री का खर्च भी देय होगा।

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय या उससे संबद्ध कॉलेजों से स्नातक, परास्नातक समेत विभिन्न कोर्स करने वाले छात्र-छात्राओं को अब डिग्री लेने के लिए बढ़ी हुई फीस देनी पड़ सकती है। इसके लिए विवि प्रशासन ने निर्णय ले लिया और जल्द ही उनपर बढ़ी हुई फीस का बोझ पड़ सकता है। नई व्यवस्था में रजिस्ट्री चार्ज भी छात्र से ही वसूला जाएगा।
विवि से डिग्री लेने वाले छात्रों के लिए जल्द नई फीस तय की जाएगी। अभी छात्रों को डिग्री के लिए 800 रुपये देने होते हैं। वहीं, अब विवि ने छात्रों की डिग्री घर भेजने का फैसला किया है, इसलिए उन्हें 800 रुपये के साथ रजिस्ट्री (पोस्टल ऑर्डर) का शुल्क भी देना होगा। विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फीस कुल कितनी होगी, यह अभी तय नहीं है।
वर्ष 2000 से पहले की डिग्री के लिए 1300 रुपये देने होंगे : विवि के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर (कंप्यूटर सेंटर विभाग) ने बताया कि अगर कोई छात्र वर्ष 2000 से पहले की डिग्री के लिए ऑनलाइन आवेदन करता है तो उसे 1300 रुपये देने होंगे। नियमानुसार आवेदन करने के बाद 21 दिनों के अंदर छात्र को डिग्री मिल जाएगी।
कैंप लगाकर दी जाएगी डिग्री : छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के कुलपति ने बुधवार को प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद छात्रा पूजा राठौर व छात्र अशफाक अहमद से बात की। उन्होंने बताया कि कैंप लगाकर पूर्व छात्र-छात्राओं को डिग्री मुहैया कराई जाए। इसके अलावा कहा कि अब हर दिन डिग्री व मार्कशीट के कार्यों का निरीक्षण करने के लिए एक अधिकारी की ड्यूटी दो घंटे के लिए लगाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।