Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की मौत, कानपुर सेंट्रल स्टेशन की पार्किंग में कार में मिला शव

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:56 PM (IST)

    कानपुर के सेंटल स्टेशन की पार्किंग में एक कार में शव देखकर हड़कंप मच गया। शव की तलाशी ली गई तो पहचान पुलवामा में तैनात सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर के रूप में हुई। वह उत्तराखंड के रहने वाले थे और कानपुर साकेत नगर में ससुराल आए थे। शुक्रवार को ट्रेन से पुलवामा जा रहे थे।

    Hero Image
    पिथौरागढ़ निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। सेंट्रल स्टेशन के पार्किंग एरिया में शुक्रवार को सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का शव मिला। वह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के रहने वाले थे और जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में तैनात थे। साकेत नगर में उनकी ससुराल है, जहां वह 12 दिन पहले आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन के अनुसार, गुरुवार रात उनका पत्नी से विवाद हुआ था। अगली सुबह आठ बजे वह ड्यूटी पर जाने के लिए किरायेदार के साथ अपनी कार से सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। वह ट्रेन से पुलवामा जाना चाहते थे। कार को पार्किंग में लगवाकर उन्होंने किरायेदार को घर भेज दिया। रात करीब आठ बजे पार्किंग संचालक ने उनका शव कार के अंदर पड़ा देखा। फिलहाल, मौत की वजह पता नहीं चल पाई है। स्वजन के अनुसार, वह लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित थे।

    उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर निर्मल उपाध्याय (38) की शादी 27 नवंबर 2023 को साकेत नगर निवासी राशि के साथ हुई थी। राशि के अनुसार, निर्मल शराब के लती थे और अक्सर मारपीट करते थे। इससे तंग आकर वह मायके में रहने लगी थी। 12 दिन पहले मेडिकल लीव (छुट्टी) लेकर निर्मल कानपुर आए थे। गुरुवार देर रात शराब पीने के बाद फिर उन्होंने मारपीट की। चोट के निशान दिखाते हुए राशि ने बताया कि उन्होंने मारपीट की शिकायत पहले भी किदवई नगर थाना पुलिस से की थी।

    शुक्रवार सुबह सात बजे वह बिना बताए किराये पर रहने वाले संजय चौहान के साथ कार से चले गए। संजय चौहान के अनुसार, स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने कैंट साइड स्थित पार्किंग एरिया में कार खड़ी की। यहां निर्मल ने उनसे कहा कि तुम घर चले जाओ, कार पार्किंग में ही लगा दूंगा। इस पर संजय घर लौट आए और निर्मल कार की ड्राइविंग सीट के बगल बैठे रहे।

    उधर, पार्किंग एरिया में 12 घंटे तक कार खड़ी रहने पर पार्किंग संचालक जांच करने पहुंचा तो अंदर बैठे निर्मल का सिर लटका हुआ था और सीट बेल्ट शरीर में लगी हुई थी। उसने घटना की जानकारी जीआरपी को दी। जीआरपी ने कार के गेट का लाक खुलवाकर शव को बाहर निकलवाया और स्वजन को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    जीआरपी कार्यवाहक इंस्पेक्टर अर्पित तिवारी के अनुसार, पहली पत्नी की आत्महत्या के बाद निर्मल ने दूसरी शादी की थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो सकेगा।