कानपुर के इस अपार्टमेंट में पाए गए थे 70 कोरोना पॉजिटिव, अब जाकर सभी ने दी मात, जानिए यहां की पूरी कहानी
महामंत्री शिव त्रिवेदी ने बताया कि अपार्टमेंट में होम डिलीवरी की व्यवस्था थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुशील कुमार जेपी गौतम मनोज नियमित ...और पढ़ें
कानपुर, जेएनएन। रतनलाल नगर स्थित इंद्रप्रस्था अपार्टमेंट में एक साथ 70 लोग होने से संक्रमित पाए गए थे उसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल था। अपार्टमेंट में पाए गए संक्रमित की इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प से उन्होंने कोरोना को मार दिया।
इंद्रप्रस्थ जनकल्याण एसोशिएसन के अध्यक्ष प्रदीप आनंद ने बताया कि एक माह पहले जब कोरोना जब अपने चरम पर था तो अपार्टमेंट में दो से तीन दिन के अंदर 70 से ज्यादा होगा संक्रमित पाये थे। इसके बाद से लोगों में एकदम दहशत का माहौल बन गया था। लगभग सभी लोग डरे हुए थे। उन्होंने संक्रमण के दौरान लोग एक-दूसरे को कोरोना से मजबूती से लडऩे के लिए कॉल करते थे। महामंत्री शिव त्रिवेदी ने बताया कि अपार्टमेंट में होम डिलीवरी की व्यवस्था थी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सुशील कुमार, जेपी गौतम, मनोज नियमित आकर लोगों के सैंपल कलेक्शन के साथ ही संक्रमितों का हौसला बढ़ाते थे। अपार्टमेंट के लोग भी कोविड की सभी गाइडलाइन का पालन करते थे। इस वजह से कोरोना को हराया जा सका है। हालांकि अभी भी कुछ लोग संक्रमित हैं, लेकिन इसकी संख्या बहुत कम है।
इनका ये है कहना
- कोरोना हुआ तो पहले बहुत डर लगा, लेकिन धीरे-धीरे नियमित व्यायाम, काढ़ा व दवा से कोरोना को मात दी है। - राजकुमार, अपार्टमेंट निवासी
- कोरोना को मैंने खांसी बुखार समझा, तनाव बिल्कुल नहीं लिया। इस वजह से मैंने कोरोना पर जीत दर्ज की। सभी को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। -उमा गुप्ता, अपार्टमेंट निवासी
बलविंदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।