जागरण संवाददाता, कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुधवार को शहर की वंशिका के साथ लखनऊ स्थित होटल में सगाई की। श्याम नगर निवासी वंशिका और कुलदीप के सगाई समारोह में रिंकू सिंह सहित कई क्रिकेटर शामिल हुए। परिवार सूत्रों के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे से वापसी के बाद कुलदीप और वंशिका विवाह बंधन में बंधेंगे।
आईपीएल में 100 विकेट का कीर्तिमान स्थापित कर चुके कुलदीप यादव अब इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। आईपीएल से शहर आते ही कुलदीप तैयारियों में जुट गए थे।
बताया जा रहा है कि कुलदीप और वंशिका के बीच विवाह समारोह पहले 29 जून को होना था, जो इंग्लैंड दौरे के चलते अब आगे बढ़ाया गया है। कुलदीप और वंशिका के सगाई समारोह में परिवार और दोस्तों के अलावा कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडेय, अर्जुन पांडेय सहित कई लोग शामिल हुए। कोच ने बताया कि कुलदीप सगाई समारोह के बाद सीधे इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।