कानपुर सेंट्रल का लोड होगा कम, जंक्शन के रूप में विकसित किया जाएगा चंदारी स्टेशन; 30 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
Indian Railway दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित चंदारी रेलवे स्टेशन के विकास से दक्षिण भारत के 30 लाख से अधिक लोगों को सुगम रेल सफर मिलेगा। पनकी धाम गो ...और पढ़ें

शिवा अवस्थी, कानपुर। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर स्थित चंदारी रेलवे स्टेशन के विकास की तैयारी है। रेलवे के बजट में स्टेशनों के विकास के लिए धनराशि की व्यवस्था से इसकी आस जगी है। निकट भविष्य में पनकी धाम, गोविंदपुरी, जूही यार्ड जंक्शन व चंदारी स्टेशनों के माध्यम से दक्षिण क्षेत्र के 30 लाख से अधिक लोगों को सुगम रेल सफर मिलेगा। इनमें पहले से ही विकास के काम चल रहे हैं।
शताब्दी व राजधानी समेत 80 से अधिक ट्रेनें इन रेलवे स्टेशनों पर शिफ्ट होंगी, जिससे कानपुर सेंट्रल स्टेशन का लोड घटेगा। दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनें सीधे प्रयागराज भेजना आसान होगा। इससे लखनऊ व वाया झांसी मुंबई रेलमार्ग पर आउटर में ट्रेनों का फंसाव कम होने से लेटलतीफी रुकेगी।
चंदारी रेलवे स्टेशन को दिया जाएगा जंक्शन का रूप
दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर जीटी रोड के करीब चंदारी रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए पिछले वर्षों में सर्वे हुआ है। यहां चार प्लेटफार्म बनाकर जंक्शन का रूप देने की तैयारी है।
.jpg)
बजट में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई ट्रेनों, रेल लाइनों, ओवरब्रिजों के साथ स्टेशनों के विकास के लिए धनराशि की व्यवस्था की है। इससे चंदारी स्टेशन की फाइल फिर निकली है। इसके निर्माण से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन अच्छा होगा। वर्तमान में सेंट्रल के रास्ते 288 ट्रेनें गुजर रही हैं। यहां से ट्रेनें दूसरे स्टेशनों पर शिफ्ट होने से बेहतरी आएगी।
इन मोहल्लों को सीधा लाभ, सुधरेगी आर्थिकी
पनकी, सरायमीता, गुजैनी, दबौली, गोविंद नगर, किदवई नगर, बाबूपुरवा, जूही, ट्रांसपोर्ट नगर, श्याम नगर, हरजिंदर नगर, लालबंगला, दहेली सुजानपुर, आजाद नगर, यशोदा नगर, नौबस्ता, बर्रा, साकेत नगर, केशव नगर आदि मोहल्लों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। घाटमपुर-बिधनू, सरसौल, नर्वल जैसे ग्रामीणांचल के लोग भी सेंट्रल की भागदौड़ से बच जाएंगे। चारों रेलवे स्टेशनों के विकास से नए खानपान स्टाल खुलेंगे, वेंडरिंग, स्टैंड, आवागमन के लिए वाहनों से रोजगार मिलेंगे व आर्थिकी सुधरेगी।
रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति प्रयागराज के सदस्य, जितेंद्र कुमार पांडेय ने बताया
चंदारी रेलवे स्टेशन के विकास के प्रस्ताव पर पत्राचार शुरू हुआ है। सेना की जमीन मिलने से जीटी रोड से इसका जुड़ाव भी बहुत अच्छा हो जाएगा। दो प्लेटफार्म हैं, जबकि दो और बनने से बेहतरी आएगी। इसके लिए रेलमंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया है।
रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज, अमित सिंह ने बताया
रेलवे लगातार स्टेशनों के विकास व रेलमार्गों की बेहतरी पर काम कर रहा है। गोविंदपुरी के रास्ते सीधे कई ट्रेनें गुजर भी रही हैं। नए स्टेशनों के विकास से रेल सफर सुगम होगा।
कानपुर सेंट्रल के निदेशक, आशुतोष सिंह ने बताया
जूही यार्ड जंक्शन बनाने को लेकर काम चल रहा है। इसके बनने से गोविंदपुरी व पनकी धाम तक बेहतरी आएगी। भविष्य में सेना से अनुमति मिलने पर चंदारी के विकास पर भी काम हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: कानपुर में 50 एकड़ जमीन में 500 प्लॉट बनाएगा KDA, दो स्कूलों के लिए भी काटे जाएंगे भूखंड; निकाली जाएगी लॉटरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।