Kanpur Naptol Ke Column: वाट्सएप ग्रुप से तौबा.. अब हम न देंगे बधाई

कानपुर शहर में व्यापार मंडल की राजनीतिक गतिविधियों को नापतोल के कालम में पढ़िये। इस बार नेता जी ने कोरोना कर्फ्यू में दुकान खोली तो किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। एक विधानसभा सीट पर कई व्यापारी नेताओं की नजर लगी है।