Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस की स्क्रिप्ट में फंस गया लुटेरी दुल्हन ठग गिरोह, शादी के चार दिन हो गई थी फरार

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:13 PM (IST)

    बिल्हौर में लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने शादी कराने वाले दो महिलाओं समेत चार बिचौलियों को गिरफ्तार किया है। दुल्हन शादी के बाद नकदी और गहने लेकर फरार हो गई थी। पुलिस ने आरोपितों से मोबाइल फर्जी आधार कार्ड और नकदी बरामद की है। गिरोह शादी कराने के नाम पर लोगों को ठगता था। फरार दुल्हन की तलाश जारी है।

    Hero Image
    लुटेरी दुल्हन का गिरोह पकड़ा गया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिल्हौर। पुलिस ने जो स्क्रिप्ट तैयार की उसमें लुटेरी दुल्हन का गिरोह फंस गया। कस्बे में शादी के चार दिन बाद दुल्हन के नकदी व गहने लेकर फरार होने के मामले में पुलिस ने शादी कराने वाली दो महिला समेत चार बिचौलियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन मोबाइल, 12 हजार रुपये व अन्य सामान बरामद किया। वहीं दुल्हन अभी भी फरार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के महाराणा प्रताप नगर मोहल्ला निवासी महेश गुप्ता ने बिचौलियों के माध्यम से अपने बेटे रमन का विवाह 27 अगस्त को आजमगढ़ के जोकहरा की रहने वाली सलमान की पुत्री सोनल से किया था। शादी कराने के लिए उन्होंने बिचौलियों को एक लाख 10 हजार रुपए दिए थे। शादी के चाद दिन बाद 30 अगस्त की रात दुल्हन ने घरवालों को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और पति के प्राइवेट पार्ट में चोट मारकर घर में रखी नकदी और गहने समेटकर फरार हो गई थी।

    हिरासत में रुपये लेकर शादी कराने के आरोपित। पुलिस 

    पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुल्हन समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपितों की तलाश शुरू की थी। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि शादी कराने वाले बिचौलिया कन्नौज के जैमा के शिवरामपुरवा निवासी छोटेलाल उर्फ दिनेश पुत्र बहादुर, शादी के समय दुल्हन के पिता बने मऊ के घोसी थानाक्षेत्र के इजरार, कठियारी निवासी महेंद्रनाथ पुत्र स्व. रामजीत, उसकी पत्नी डुमराव काशीराम आवास कन्धेरी थाना सराय लखन्शी निवासी राधिका उर्फ राधा और दुल्हन की बहन बनी घोसी कादीपुर, घोसी निवासी सोनी उर्फ निशा सोनकर पत्नी अर्जुन सोनकर को नानामऊ मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके पास से तीन मोबाइल,चार फर्जी आधार कार्ड, 12,500 रुपये बरामद किए गए हैं।

    उक्त आरोपित गिरोह के रूप में काम करते हैं। जिनमें तीन महिला और दो पुरूष हैं। उक्त लोग ऐसे लोगों की तलाश करते हैं। जिनकी शादी न हो रही हो। बाद में गिरोह के सदस्य दुल्हन के माता पिता व परिवार के लोग बन जाते हैं और वर पक्ष की जाति के अनुसार कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर शादी कराने के झांसा देकर वर पक्ष से रुपये ले लेते हैं। शादी के बाद दुल्हन योजनाबद्ध तरीके से वर पक्ष के गहने और रुपये लेकर फरार हो जाती है। आरोपितों को न्यायालय में पेशकर वहां से जेल भेज दिया गया। वहीं फरार दुल्हन की तलाश में पुलिस टीम जुटी है।

    झांसा देकर आरोपितों को दबोचा

    इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद से आरोपितों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए थे। किसी तरह से आरोपित एक बिचौलिए का पता कर उसे एक युवक की शादी कराने और उसके बदले 70 हजार रुपये देने का झांसा दिया गया। इस पर अन्य लोग मिलने को तैयार हुए। इस दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। आरोपितों में मोबाइल की जांच में पता चला कि उक्त लोगों ने शादी कराने के लिए सात अन्य लोगों के पास लड़की का फोटो भेजा था।

    जिला पंचायत सदस्य बताया जा रहा एक आरोपित

    इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गए आरोपित महेंद्रनाथ के मऊ से जिला पंचायत सदस्य रहने का पता चला है।इसके बारे में सही जानकारी की जा रही है। वहीं पकड़ा गया कन्नौज निवासी दिनेश शादी करने के इच्छुक लोगों की तलाश करता था और उन्हें शादी कराने का झांसा देकर जाल में फंसाता था।

    आर्केस्ट्रा में काम करती है दुल्हन

    इंस्पेक्टर ने बताया कि शादी के समय दुल्हन की बहन बनी सोनी एक आर्केस्ट्रा पार्टी चलाती है। दुल्हन बनी सोनल उसकी आर्केस्ट्रा पार्टी में डांस करने का काम करती है।

    यह भी पढ़ें- UP में ड्रोन चोर की पूरी सच्चाई, दहशत में ग्रामीण, अफवाहों पर भाग रही Police, Video Viral