स्वतंत्रता सेनानी और शिवगंगा में बम की सूचना से मचा हड़कंप, एसएसपी इटावा स्टेशन पहुंचे
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और शिवगंगा काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों ट्रेनों को रोककर तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने स्टेशन पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बाद में ट्रेनों को रवाना कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, इटावा। दिल्ली ब्लास्ट के बाद बम की सूचना ने रेलवे और पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए। दो ट्रेनों में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया। दोनों ट्रेनों को रोककर जांच की गई।
रविवार की रात को पुलिस महकमे में उस समय अफरा तफरी मच गई जब इटावा जंक्शन पर दिल्ली से आने वाली दो ट्रेनों स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व शिवगंगा काशी एक्सप्रेस में बम की अफवाह पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को अलीगढ़ में चेक किया गया। शिवगंगा को इटावा में चेक किया गया। एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ स्टेशन पर पहुंचे और चेकिंग की। हालांकि मिला कुछ नहीं। कुछ देर बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात 11 बजे थाना जीआरपी से सूचना मिली कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध व्यक्ति को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस व शिवगंगा एक्सप्रेस में घुसते हुए देखा गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस को अलीगढ़ में चेक कर लिया गया था। वहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा भी गया है। शिवगंगा एक्सप्रेस को इटावा जंक्शन पर रात 11 बजकर 35 मिनट पर रोका गया और चेक किया गया। 11 बजकर 37 मिनट पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
एएसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अभय नारायण राय, स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना आदि मौजूद रहे। रेलवे स्टेशन परिसर की भी चेकिंग की गई, कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने बताया कि सतर्कता को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया था।
वहीं, मथुरा में श्रीधाम एक्सप्रेस को बम की सूचना पर चेक किया गया। श्रीधाम एक्सप्रेस के जनरल कोच में भोपाल में बम की सूचना मिली थी। इसके बाद गाड़ी को हर स्टेशन पर चेक किया जाने लगा। ट्रेन मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर सुबह 10.02 बजे पहुंची। ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ, जीआरपी, डाग स्क्वायड पहुंच गए। गाड़ी के पिछले जनरल कोच को बारीकी से चेक किया गया। सीट आदि चेक की गईं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।