Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में शुभम के परिजनों से मिले बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद, पिता को गले लगाकर सांत्वना दी

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 04:36 PM (IST)

    बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शुभम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार के सभी 14 सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। राज्यपाल ने कहा कि वह हर स्तर पर परिवार के साथ हैं और जब चाहें उनके लिए बिहार राजभवन के दरवाजे खुले हैं।

    Hero Image
    बिहार के राज्यपाल ने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को हाथीपुर गांव पहुंचे। उन्होंने यहां पर पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। पहले उन्होंने शुभम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद एक-एक कर परिवार के सभी 14 सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई। शुभम की मां व पत्नी से मिलकर राज्यपाल भावुक हो गए। परिजनों को गले लगाया तो उनकी आंखें भी नम हो गईं। लगभग सात मिनट वह परिवार के साथ रहे। 

    इस दौरान उन्होंने कहा कि हर स्तर पर परिवार के साथ हैं। जब चाहें उनके लिए बिहार राजभवन के दरवाजे खुले हैं।

    आपको बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने निहत्थे टूरिस्टों पर गोली चला दी थी। इसमें 26 टूरिस्ट मारे गए थे। इसमें से कानपुर के शुभम द्विवेदी भी थे।

    बुधवार को ही राहुल गांधी भी शुभम के परिजनों से मिले

    पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी के हाथीपुर स्थित आवास पर बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए राहुल जब मृतक के पिता के पास पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। पीड़ित पिता से कांग्रेस सांसद ने पूछा कि आपको मुझसे क्या मदद चाहिए?

    नम आंखों के साथ शुभम द्विवेदी के पिता ने राहुल गांधी से आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। उन्होंने कांग्रेस सांसद को दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की याद दिलाते हुए कहा, कि आपने आंतकवाद का दर्द देखा है। इसलिए सरकार पर दबाव बना आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाइए। इस पर राहुल ने कहा, हमने बलिदानियों के लिए विशेष सत्र बुलाकर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। आप गर्व से शुभम को याद करिए।

    इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने शुभम द्विवेदी के पिता से पूछा- मुझसे क्या मदद चाहिए? परिवार ने इंदिरा-राजीव की याद दिला कही ये बात