Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Violence : कानपुर में जुमे की नमाज के बाद पत्‍थरबाजी में कई घायल, सीएम योगी ने दिए सख्‍त कार्रवाई के न‍िर्देश

    By Abhishek VermaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 06:53 PM (IST)

    कानपुर में राष्ट्रपति आज रहेंगे इससे पहले शुक्रवार दोपहर को नई सड़क पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष की ओरे से पथराव किया गया जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। कई गाड़ियों को भी तोड़ा गया है। नमाज के बाद प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की।

    Hero Image
    कानपुर में नई सड़क पर हुए पथराव में कई गाड़ियां तोड़ दी गईं हैं।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की की गई विवादित टिप्पणी के बाद शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल हुआ। पथराव कर कई गाड़ियां तोड़ दी गई पर फायरिंग के साथ बमबाजी भी हुई। पथराव में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बवाल की सूचना पर डीएम और संयुक्त पुलिस आयुक्त समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंचा और पैदल मार्च करते हुए लोगों को समझाने का प्रयास किया। उधर, सीएम योगी ने सख्‍त कार्रवाई के न‍िर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद साहब पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार दोपहर नमाज के बाद नई सड़क पर लोगों की भीड़ जुटने शुरू हो गई। आरोप है कि प्रदर्शन के बाद वर्ग विशेष की ओर से पथराव शुरू हो गया जवाब में दूसरी तरफ से भी पथराव किया गया। जिसमें संजय शुक्ला, अमर बाथम, आशीष, अनिल गौड़, मुकेश देव गौड़ा राजू सिंह आदि लोग घायल हो गए।

    See Video:

    उपद्रवियों ने पथराव के साथ ही फायरिंग व बमबाजी भी की। बवाल की सूचना पर भारी फोर्स के साथ ही डीएम नेहा शर्मा, संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के साथ कई सर्किल के एसीपी और पीएसी समित भारी फोर्स मौके पर पहुंचा। इस दौरान उन्होंने दोनों पक्षों को समझाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। माहौल को देखते हुए क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात करने के साथ ही एलआईयू को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।