Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर सेंट्रल पर फर्जी नौकरी करते पकड़े गए 13 युवकों को पुलिस ने माना पीड़ित, एक एजेंट को जेल

    By Shaswat GuptaEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jun 2021 08:58 PM (IST)

    Big Fraud in Kanpur Central रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का गुरुवार को जीआरपी ने पर्दाफाश किया था। इस मामले में शुक्रवार को दिनेश गौतम को जेल भेज दिया गया। पवन गुप्ता और शिवनारायणको शनिवार को जेल भेजा जाएगा।

    Hero Image
    कानपुर जिला जेल कारागार की खबर से संबंधित सांकेतिक फोटो।

    कानपुर, जेएनएन। Big Fraud in Kanpur Central सेंट्रल स्टेशन पर फर्जी टीसी और पार्सल पोर्टर लगाने वाले गिरोह के एक एजेंट को राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) ने जेल भेज दिया। दो को शनिवार को कोर्ट में पेश कराकर जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए अन्य 13 युवकों में छह से गिरोह के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया। सात युवकों को इस मुकदमे में गवाह बनाया गया है। जीआरपी की जांच में दो और नाम सामने आए हैं जिसके बाद अब गैंग सरगना समेत पांच लोगों की तलाश की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कानपुर में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर काम करते पकड़े गए 16 फर्जी कर्मचारी

    यह है पूरा मामला: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का गुरुवार को जीआरपी ने पर्दाफाश किया था। इस मामले में शुक्रवार को गिरोह के एजेंट देहरादून थाना नेहरू कालोनी निवासी दिनेश कुमार गौतम को जेल भेज दिया गया। पवन गुप्ता उर्फ रौनक और शिवनारायण त्रिपाठी उर्फ राहुल को शनिवार को जेल भेजा जाएगा। पकड़े गए 13 युवकों को जीआरपी ने पीडि़त मानते हुए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का निर्णय लिया। सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई। इसमें जिन युवकों ने गिरोह सरगना को पैसा ट्रांसफर किया, उनसे साक्ष्य के साथ तहरीर भी ली और गैंग सरगना रुद्र प्रताप ठाकुर समेत पांच लोगों के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज कर लिया। बता दें कि पहला मुकदमा टिकट निरीक्षण सुनील पासवान की सूचना के आधार पर दर्ज किया गया था। जीआरपी सीओ कमरुल हसन ने बताया कि पूछताछ में अभिषेक पांडेय और मोहित के नाम सामने आए हैं। अभिषेक काफी समय से लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठग रहा है। पकड़े गए युवकों में अंकुर ने रुड़की के प्रापर्टी डीलर राकेश भट्ट के कहने पर उसे चार लाख रुपये ट्रांसफर किया था। इस बात के साक्ष्य भी मिले हैं। मोहित इनके लिए एजेंट के तौर पर काम करता है। 

    जीआरपी को इनकी है तलाश: सीओ ने बताया कि गैंग सरगना रुद्र प्रताप ठाकुर की तलाश में टीमें लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। उसके साथ ही प्रापर्टी डीलर राजेश भट्ट, अनुज अवस्थी, अभिषेक पांडेय, मोहित वांछित हैं। इनकी गिरफ्तारी भी जल्द होगी।