Updated: Sat, 12 Apr 2025 03:08 PM (IST)
Kanpur Latest News कानपुर में मंधना-अनवरगंज एलिवेटेड ट्रैक पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेशन को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। 16 अप्रैल को डिज़ाइन और निर्माण के लिए निविदा खुलेगी। 16.25 किमी लंबे इस ट्रैक से 50 लाख लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। कल्याणपुर और रावतपुर स्टेशन बंद होंगे। 995 करोड़ की यह परियोजना दो साल में पूरी होगी।
जागरण संवाददाता, कानपुर। मंधना-अनवरगंज एलीवेटेड ट्रैक में सीएसजेएमयू के पास निर्मित होने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेशन को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। 16 अप्रैल को इसके डिजाइन व निर्माण की निविदा खुलेगी। इससे बहुप्रतीक्षित एलीवेटेड रेलवे ट्रैक निर्माण परियोजना धरातल पर उतर जाएगी। ट्रैक की लंबाई 16.25 किमी होगी। 995 करोड़ रुपये की परियोजना दो साल में पूरी कर ली जाएगी। निर्माण शुरू होते ही मंधना तक ट्रेनें चलेंगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कल्याणपुर व रावतपुर स्टेशन खत्म हो जाएंगे। इससे जरीब चौकी समेत 18 रेलवे क्रासिंगों पर 50 लाख आबादी को जाम से मुक्ति मिलेगी। जिला प्रशासन, नगर निगम व लोक निर्माण विभाग की समिति बनाकर 87 अवैध निर्माण हटाए जाएंगे।
मडंलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने शुक्रवार को शिविर कार्यालय में बैठक कर संबंधित अफसरों को तत्परता से काम के निर्देश दिए। उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के बीच सुगम यातायात, शहर के विकास की गति तेज करने के लिए महत्वपूर्ण परियोजना अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड रेलवे ट्रैक का काम जल्द शुरू कराने को लेकर मंडलायुक्त ने रेलवे, प्रशासन समेत संबंधित विभागों के अफसरों के साथ तीन घंटा मंथन किया।
उन्होंने बताया कि रेलवे ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। जरीब चौकी सेतु का शासनादेश व भूमि अधिग्रहण की स्वीकृति मिलते ही निविदा आमंत्रित की जाएंगी। पहले चरण में नए अटल रेलवे स्टेशन के निर्माण में डिजाइन समेत अन्य निविदा 16 अप्रैल 2025 को खोली जाएंगी।
50 लाख लोगों को जाम से मिलेगी निजात
यहां काम शुरू होते ही कल्याणपुर व रावतपुर स्टेशन समाप्त कर सभी क्रासिंगों पर अधिकतम स्थान का उपयोग, आवाजाही में होने से जाम की बड़ी समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। दो साल निर्माण के समय अनवरगंज-कासगंज रेलमार्ग की लंबी दूरी की 50 से अधिक ट्रेनों को दूसरे रूटों से चलाया जाएगा।
समय से निर्माण पूरा कराने के लिए रेलवे व जिला प्रशासन विशेष रूप से काम करेंगे। अभी रेल ट्रैक के मध्य अलग-अलग उपकरण व बाधा बने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए सभी विभागों की समिति इसी सप्ताह काम शुरू कर देगी।
मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद मीणा को रेलवे अधिकारियों के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के सामने बीज भंडारण कृषि भूमि में बनने वाले अटल स्टेशन व मेट्रो स्टेशनों को विश्वविद्यालय व एसपीएम से स्काई वाक से जोड़ने की योजना बनाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त व मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सभी क्रासिंग मार्गों का टीम से सर्वे कराकर अधिकतम जगह उपयोग में लेने की कार्ययोजना बनाएंगे। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त, के. विजयेन्द्र पांडियन ने बताया
अटल स्टेशन की निविदा 16 अप्रैल को खुलने के बाद ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। योजना को समय के साथ पूरा कराया जाएगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
सांसद, रमेश अवस्थी ने बताया
एलीवेटेड रेलवे ट्रैक के निर्माण के लिए भले 21 साल इंतजार करना पड़ा, लेकिन अब शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। निर्माण की लगातार निगरानी कराएंगे, जिससे निरंतर प्रगति के साथ समय से कार्य पूरा हो।
इसे भी पढ़ें: Railway News: 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, फिर भी लंबी वेटिंग लिस्ट; कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी से हो रहा संचालन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।