Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, फिर भी लंबी वेटिंग लिस्ट; कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी से हो रहा संचालन

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 12:43 PM (IST)

    गर्मियों के सीजन के देखते हुए कानपुर सेंट्रल और गोविंदपुरी से 100 से अधिक विशेष ट्रेनें चलने के बावजूद यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली बिहार पूर्वांचल और बंगाल जाने वाली अधिकांश नियमित ट्रेनों में वेटिंग स्लीपर और एसी श्रेणी में 37 से 187 तक वेटिंग है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

    Hero Image
    विशेष ट्रेनों के बावजूद लंबी वेटिंग लिस्ट से यात्री परेशान

    जागरण संवाददाता, कानपुर। मुंबई जाने के लिए विश्व बैंक बर्रा के राजेश ने पुष्पक एक्सप्रेस में 20 अप्रैल का टिकट लिया, पर प्रतीक्षा सूची 100 देख मायूस हो गए। बोले, अब तो कोई दूसरा साधन ही तलाशना पड़ेगा। ऐसे ही अधिकांश नियमित ट्रेनों में दिल्ली, बिहार, पूर्वांचल के जिलों से लेकर बंगाल तक जाने के लिए 37 से 187 तक वेटिंग स्लीपर, एसी श्रेणी में हैं। इससे दिन पर दिन परेशानी बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी की छुट्टियों में हिल स्टेशन, दिल्ली, मुंबई, बंगाल, बिहार, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के लिए रेलवे ने कानपुर सेंट्रल व गोविंदपुरी के रास्ते से 100 से अधिक विशेष ट्रेनों का परिचालन किया है। ये ट्रेनें आसपास जिलों इटावा, फर्रुखाबाद व फतेहपुर से होकर गुजरेंगी। इसके बावजूद नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची कम नहीं हो रही है।

    कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से छुट्टियों में मई व जून में बाहर जाने की आस अधूरी है। वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी, राजधानी समेत ज्यादातर सुपरफास्ट ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। विशेष ट्रेनों में भी टिकटों को लेकर मारामारी है। विशेष ट्रेनें अक्सर लेटलतीफी का शिकार रहती हैं, इसलिए भी लोग इनसे सफर करने में हिचकते हैं। सेंट्रल पर तत्काल टिकट बुकिंग के लिए काउंटर पर पहुंचने वाले लोग भी निराश लौट रहे हैं।

    कानपुर रेल यात्री समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा का कहना है कि रेलवे को नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची वाले टिकटों में भी यात्रा के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए। उन पर जुर्माना लगा देने से यात्री परेशान होते हैं। सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने बताया कि विशेष ट्रेनों से समस्या का निराकरण किया जा रहा है। जल्द राहत मिलेगी।

    देरी से आ रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान

    सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी भी छका रही है। शुक्रवार को उद्योग कर्मी एक्सप्रेस पांच घंटा देरी से आई। इसे लेकर यात्री ने एक्स पर अपनी पीड़ा बयां की। इटावा-कानपुर सेंट्रल मेमू, लिच्छवी एक्सप्रेस, दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस, नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, काशी महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल विशेष किराया जैसी ट्रेनें भी देरी से आईं।

    comedy show banner
    comedy show banner