सेना के शौर्य को सलाम, क्रिकेट टूर्नामेंट बना राष्ट्रीय एकता का प्रतीक
कप्तान ब्रिगेडियर सबरुल हसन ने आयोजन को लेकर कहा कि यह कार्यक्रम सेना को सम्मान देने की एक बेहतरीन पहल है। जिस स्तर की भव्यता और अनुशासन यहां देखने को मिला वह सराहनीय है। कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार जिन्होंने स्वयं भी इस मैच में भाग लिया ने कहा कि यह जीत किसी एक टीम की नहीं पूरे देश की है।

भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देने के उद्देश्य से रविवार को कानपुर में 'ऑपरेशन सिंदूर कप 2025' का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने की। कार्यक्रम में देशभर की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया और इसे एक सांस्कृतिक और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत आयोजन बताया। कार्यक्रम की सफलता पर सांसद अवस्थी ने जिला प्रशासन, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और आयोजन टीम का आभार जताया।
सांसद रमेश अवस्थी, जो सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़े आयोजनों के लिए पहचाने जाते हैं, ने ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ के जरिए एक बार फिर अपनी सामाजिक सक्रियता और राष्ट्रप्रेम को दर्शाया। इससे पहले वे ‘भारत आम महोत्सव पार्टी’ और ‘अटल काव्यांजलि’ जैसे आयोजनों का सफलतापूर्वक आयोजन कर चुके हैं, जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बने। सेना एकादश के कप्तान ब्रिगेडियर सबरुल हसन ने आयोजन को लेकर कहा कि यह कार्यक्रम सेना को सम्मान देने की एक बेहतरीन पहल है। जिस स्तर की भव्यता और अनुशासन यहां देखने को मिला, वह सराहनीय है। कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जिन्होंने स्वयं भी इस मैच में भाग लिया, ने कहा कि यह जीत किसी एक टीम की नहीं, पूरे देश की है। सेना के शौर्य को समर्पित यह आयोजन राष्ट्रीय एकता की भावना को और मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि सेना के खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था। मैं जहां भी पोस्टेड रहूं, ऐसे आयोजनों में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।