यूपी में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेते दारोगा को थाने से किया गिरफ्तार
UP News कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने चकेरी थाने के दरोगा अजय शर्मा को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। दरोगा ने सड़क हादसे में जब्त डंपर को छुड़ाने के लिए अदालत में रिपोर्ट लगाने के बदले में ट्रक मालिक से पैसे मांगे थे। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रंगे हाथों पकड़ा और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते चकेरी थाने के दारोगा अजय शर्मा को टाटमिल चौराहा के पास स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। दारोगा ने सड़क हादसे में थाने में खड़ा डंपर छोड़ने के लिए अदालत में लगने वाली रिपोर्ट के एवज में ट्रक मालिक से पैसे मांगे थे।
दारोगा ने पकड़े जाने के बाद सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम उन्हें लेकर पहले उर्सला अस्पताल और बाद में कार्डियोलॉजी गई। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ बताया। एहतियातन दारोगा को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किस मामले में मांगी थी रिश्वत
मूलरूप से गोरखपुर के थाना गगहा के करवल मझगवां गांव निवासी 34 वर्षीय शिवकुमार श्याम नगर में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करते थे। तीन अप्रैल की सुबह पीएसी मोड़ बाईपास पर सड़क पार करते समय नौबस्ता की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने शिवकुमार को टक्कर मार दी।
इस हादसे में शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर, घाटमपुर निवासी कुलदीप सिंह का था। पुलिस ने बाद में डंपर पकड़ लिया था। पुलिस अभिरक्षा में थाने में खड़े डंपर को छुड़वाने के लिए गाड़ी मालिक ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर पुलिस की रिपोर्ट लगनी थी। इसके बिना डंपर रिलीज नहीं हो सकता था।
जल्द रिपोर्ट लगाने के एवज में मांगे 5 हजार रुपये
यह रिपोर्ट श्यामनगर चौकी के अजय शर्मा को लगानी थी। चूंकि डंपर मालिक को पुलिस अभिरक्षा में खड़े डंपर से आर्थिक हानि हो रही थी, इसलिए उसने अजय शर्मा से जल्द रिपोर्ट लगाने का अनुरोध किया। दारोगा अजय शर्मा ने रिपोर्ट लगाने के एवज में पांच हजार रुपये मांगे और कुलदीप को टाटमिल के पास अपने किराए के आवास पर बुलाया।
इधर रिश्वत मांगे जाने की सूचना कुलदीप ने दो दिन पहले एंटी करप्शन टीम को दी, जिसके बाद इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार की टीम ने दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दारोगा को पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपित दारोगा मेरठ के जानी थानाक्षेत्र के पांचली खुर्द का रहने वाला है।
दारोगा ने एंटी करप्शन को खूब छकाया
दारोगा अजय शर्मा ने पकड़े जाने के बाद एंटी करप्शन की टीम को खूब छकाया। सीने में दर्द की शिकायत पर टीम दारोगा को पहले उर्सला अस्पताल ले गई। जांच में कुछ नहीं मिला। इस पर दारोगा को कार्डियोलाजी लाया गया। यहां भी डाक्टरों ने हार्ट अटैक या अन्य हृदय संबंधी समस्या से मना कर दिया। इसके बाद एहतियातन दारोगा को एलएलआर अस्पताल लाकर न्यूरोलाजी विभाग में भर्ती करा दिया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।