पशु क्रूरता का खौफनाक वीडियो वायरल, कानपुर में अजगर को बीच सड़क चाकू से काट डाला
सोशल मीडिया पर एक क्रूर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अजगर को सड़क पर चाकू से काट रहा है। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने आरोपित की पहचान करके पकड़ लिया है।

जागरण संवाददाता, कानपुर। शहर में शनिवार दोपहर प्रचलित हुए एक वीडियो ने लोगों का दिल झकझोर दिया। वीडियो में एक युवक बीच सड़क पर अजगर को चाकू से काटते हुए नजर आ रहा है। युवक को क्रूरता करने से किसी ने नहीं रोका लेकिन इसका वीडियो जरूर बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो पनकी थानाक्षेत्र के पनका गांव का बताया जा रहा है। लोगों के मुताबिक युवक अजगर को नदी से पकड़कर लाया था और बीच सड़क पर ही अजगर को दोनों पैरो से दबा कर चाकू से काटने लगा। वह अजगर को बीचोंबीच से चाकू से काटता दिखाई दे रहा है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया। फिलहाल वीडियो प्रचलित होते ही वन्य जीव प्रेमियों और अन्य लोगों में रोष दिखाई दे रहा है।
पनकी पुलिस ने शनिवार को बीच सड़क पर अजगर को चाकू से काटने वाले आरोपित बृजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस को अभी तक वन विभाग की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्जकर मामले की कार्रवाई कर युवक को जेल भेजेगी।
पनकी थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपित की पहचान वीडियो वायरल होने के साथ ही कर ली गई थी। वह नशे का आदी बताया जा रहा है। आरोपित बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के रेंजर को सूचना दी गई है उनकी तहरीर आने के बाद मुकदमा दर्जकर आरोपित को जेल भेजा जायेगा।
वीडियो में दिख रहा है कि अजगर करीब चार से पांच फीट का है। उसकी मोटाई भी पांच इंच के आसपास है। एक लंबी चाकू से युवक उसे निर्ममता से काट रहा है। पास में ही खड़ा शख्स उसका वीडियो बनाने में जुटा है। इस दिल दहलाने वाले कृत्य को लोग देख रहे थे लेकिन उसे किसी ने रोकने की हिम्मत भी नहीं जुटाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।