आपके बिजनेस में चार चांद लगाएंगे AI के ये पांच टूल! बोलकर या लिखकर बताएं, बन जाएगी वीडियो
AI Tools AI टूल की मदद से अब वीडियो बनाना हुआ आसान। लिखकर या बोलकर बताएं बन जाएगी वीडियो। शैक्षणिक वीडियो उत्पादों की बिक्री के लिए वीडियो शार्ट वीडियो एनिमेटेड वीडियो न्यूज़ यूट्यूब फेसबुक और वाट्सअप के लिए कंटेंट तैयार करने में AI टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है। डा. श्रीनाथ द्विवेदी के बताते हैं कि एआई ने वीडियो एडीटिंग और वीडियो बनाने का काम आसान कर दिया है।

जासं, कानपुर। AI Tools: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई से आम जन-जीवन के कार्य -व्यवहार में बदलाव की शुरुआत हो गई है। एआई टूल की मदद से अब शैक्षणिक वीडियो बनाना आसान हो गया है जो छात्र-छात्राओं के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए भी वीडियो बनाए जा सकते हैं। इसके लिए केवल वीडियो से संबंधित टेक्स्ट मैसेज लिखना होता है अथवा बोलकर भी तथ्य बताया जा सकता है। इसके आधार पर एआई टूल कुछ ही मिनट में पूरा वीडियो बनाकर दे देता है। शार्ट वीडियो बनाने में इसका चलन बढ़ रहा है।
एआई ने आसान किया वीडियो वीडियो बनाने और एडीटिंग का काम
डा. अंबेडकर इंस्टीट़यूट आफ टेक्नोलाजी फार दिव्यांगजन के कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डा. श्रीनाथ द्विवेदी के बताते हैं कि एआई ने वीडियो एडीटिंग और वीडियो बनाने का काम आसान कर दिया है। एआई का उपयोग करके हम लिखे हुए को वीडियो या आडियो स्पीच में बदल सकते हैं। इसी प्रकार से हम आडियो को भी वीडियो में बदल सकते हैंl
आजकल इस कार्य के लिए बहुत सारे एआई टूल उपलब्ध हैं। यह एआई के टूल मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग का उपयोग करके बनाए गए हैं l कुछ टूल ऐसे भी हैं जो विभिन्न भाषाओं में वीडियो बना सकते हैं। इस तकनीक का उपयोग शैक्षणिक कार्य, मार्केटिंग, एनीमेटेड वीडियो,न्यूज़, यूट्यूब , फेसबुक और वाटसअप के लिए कंटेंट तैयार करने में किया जा सकता है।
डा. अंबेडकर इंस्टीट़यूट आफ टेक्नोलाजी फार दिव्यांगजन के कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डा. श्रीनाथ द्विवेदी. Jagran
यह है सबसे प्रचलित टूल
टेक्स्ट से वीडियो बनाने का सबसे प्रचलित टूल पिक्टोरी एआई है। इसके अलावा सिंथेसिया, फलिकी, ल्युमेनिया5 भी यही काम करते हैं। इन सभी टूल का प्रयोग अभी सीमित कार्य के लिए ही किया जा सकता है। छोटे वीडियो बनाने में यह ज्यादा कारगर हैं लेकिन बडे वीडियो बनाने और अतिरिक्त फीचर जोड़ने के लिए इन एआई टूल का किराया चुकाना पड़ता है। यानी एडवांस फीचर के साथ कार्य करना हो तो सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि इन टूल का प्रयोग करने के लिए जिस कंटेंट का वीडियो बनाना हो सर्वप्रथम उसकी एक स्क्रिप्ट लिखनी होती है तत्पश्चात चुने गए एआई टूल में उसे अपलोड करना होता है। आवश्यकता के आधार पर एआई जेनरेटेड वाइस या आवाज का चयन करना होता है। जब वीडियो तैयार हो जाता है तो उसे डाउनलोड कर लिया जाता है।
इस कार्य को करने के लिए व्यक्ति को तकनीकी रूप से अत्यंत दक्ष होने की आवश्यकता नहीं होती है कोई भी सामान्य व्यक्ति इस प्रकार के टूल का उपयोग करके यह कार्य संपादित कर सकता है यहां तक की इस प्रकार के कार्य बच्चे भी कर सकते हैं। यदि आप भी आडियो से वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए की आडियो की क्वालिटी अच्छी हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।