बिल्हौर में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कंटेनर में लगी आग, मची अफरा तफरी
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कंटेनर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें दूर तक दिखाई दे रही थीं। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।

एक्सप्रेस वे पर जलता कंटेनर। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, बिल्हौर। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अरौल कट के पास आगरा की ओर जा रहे कंटेनर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। चालक कंटेनर को किनारे खड़ा कर अलग हटने से बाल बाल बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की सहायता से पानी डालकर आग पर काबू किया। लेकिन तब तक कंटेनर जल गया।
कासगंज के तिरावली निवासी चालक हरिश्चंद्र पुत्र गजराज कंटेनर पर टायरों के ट्यूब लादकर राजकोट जा रहे थे। सोमवार देर शाम आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के किमी- 220 पर अरौल कट के पास पीछे से धुआं उठता देख चालक ने कंटेनर किनारे रोक दिया और नीचे उतर गया।
इस दौरान कंटेनर से लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग तेज हो गई। इस बीच यूपीडा के सुरक्षाकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर कन्नौज के तिर्वा और शिवराजपुर से पहुंचीं फायर ब्रिगेड ने पानी डालकर आग पर काबू किया। लेकिन तब तक कंटेनर जल गया।
यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी कृपाल सिंह ने बताया कि कंटेनर में शार्ट सर्किट से आग लगी है। चालक सुरक्षित है। फायर ब्रिगेड की सहायता से पानी डालकर आग को बुझा दिया गया है।
इधर, एलएलआर के पास चलती कार में आग, जाम ने रोकी फायर ब्रिगेड की राह
एलएलआर अस्पताल के पास सोमवार देर रात चलती कार में आग लग गई। चालक और कार सवार कारोबारी ने कार से भागकर जान बचाई। घटना से अफरातफरी मच गई। पुलिस ने करीब 10 मिनट के लिए यातायात रोक दिया। आसपास के लोगों ने पास में स्थित बिजली सबस्टेशन से पानी लाकर आग बुझाई। सिपाही ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जाम के चलते 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच सकी। तब तक आग बुझ चुकी थी।
फर्रुखाबाद के कमालगंज में रहने वाले सौरभ अग्रवाल मशीनरी कारोबारी हैं। सोमवार को वह व्यापार के सिलसिले में शहर आए थे। एर्टिगा कार उनकी बहन दिव्या के नाम पंजीकृत है। देर शाम वह चालक मनोज के साथ लौट रहे थे। इस बीच, एलएलआर अस्पताल के पास चलती कार के इंजन से धुआं उठने लगा। चालक मनोज ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोकी और सौरभ अग्रवाल के साथ नीचे उतरे। देखते ही देखते आग भड़क उठी और कार आग का गोला बन गई। स्वरूप नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आसपास मौजूद लोगों की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। कार सवार और चालक दोनों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।