Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले अपहरण- पत्थर से सिर कूंचा, फिर कुएं में फेंक दिया शव; दोस्तों ने रची मर्डर की खौफनाक साजिश

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 03:18 PM (IST)

    कानपुर के अरौल क्षेत्र में एक किशोर का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। दोस्तों ने ही इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। हत्या के बाद फिरौती के लिए किशोर के पिता को मैसेज भेजा गया। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। किशोर का शव एक सूखे कुएं से बरामद हुआ है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    Hero Image
    चार दोस्तों ने किशोर की हत्या की खौफनाक साजिश रची। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, कानपुर। अरौल क्षेत्र के मकनपुर में बुधवार की शाम जिम जा रहे किशोर का दोस्तों ने अपहरण कर लिया और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इसके बाद शव गांव से एक किमी दूर एक्सप्रेसवे के किनारे सूखे कुएं में फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्तों ने किशोर के मोबाइल से पिता को मैसेज कर 10 लाख रुपए फिरौती की मांग की। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने शव कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किशोर का शव मिलने की जानकारी पर स्वजन बेहाल हो गए।

    जिम जाने की बात कहकर घर से निकला था किशोर

    मकनपुर निवासी नजीर अहमद उर्फ मन्ना प्रापर्टी डीलिंग के साथ ही घरों में रंगाई पुताई करने का काम करते हैं। परिवार में पत्नी शहबर जहां, सात बेटे मुनीर फजलुर्रहमान, अब्दुल, बशीर, यासीन, अयान और 13 वर्षीय खुर्शीद उर्फ औवा और चार बेटियां जैनब, रश्क फातिमा,शानेजहरा, महविश फातिमा है।

    नजीर अहमद ने बताया कि बुधवार शाम सात बजे बेटा खुर्शीद रोज की तरह जिम करने की बात कहकर घर से गया था। देर रात तक वापस न लौटने पर फोन किया तो फोन बंद होने पर खोजबीन शुरू की। आसपास व रिश्तेदारी में कहीं पता नहीं चला। सुबह उनके पास बेटे के फोन से 10‌ लाख रुपए की फिरौती का मैसेज आया तो वह घबरा गए और पुलिस से शिकायत की।

    तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई

    स्वजन के दोस्तों पर संदेह जताने पर पुलिस ने उसके तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान दोपहर में गांव से लगभग एक किमी दूर लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे के किनारे सुनसान स्थान पर 40 फीट गहरे कुएं में शव पड़ा होने की जानकारी हुई।

    कुएं में किशोर का रक्त रंजित शव और एक पत्थर पड़ा था। पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किशोर का शव मिलने पर स्वजन बेहाल हो गए।

    पुलिस जांच में जुटी

    एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि बुधवार की शाम जिम जाते समय किशोर लापता हो गया था। सुबह स्वजन की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आसपास सीसीटीवी की पड़ताल की गई। तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। खोजबीन के दौरान शव कुएं में पड़ा मिला है। हिरासत में लिए गए एक संदिग्ध के पास मृतक किशोर का मोबाइल बरामद हुआ है। जांच पड़ताल जा रही है।

    स्वजन के साथ रात भर किशोर की तलाश करने का नाटक करते रहे दोस्त

    मृत किशोर के पिता नजीर अहमद ने बताया कि देर रात तक जब बेटा वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसके दोस्तों से पूछताछ की। इस पर उसके चार दोस्त भी साथ में बेटे की तलाश करते रहे। इस दौरान उनको दोस्तों की बातों पर कुछ संदेह हुआ।

    नजीर का आरोप है कि सुबह बेटे के चारों दोस्तों ने जब उनसे 10 लाख रुपए देने पर शाम तक बेटे का पता लगाने की बात कही तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इस पर पुलिस ने दोस्तों को गिरफ्तार किया और उसके बाद बेटे के शव की जानकारी हुई। नजीर अहमद का आरोप है कि दोस्तों ने बेटे की हत्या करने के बाद उसकी शोक में फेंक दिया।

    दोस्तों का किशोर के घर था आना-जाना

    आसपास के लोगों के मुताबिक, अमित किशोर और आरोपित आपस में गहरे दोस्त थे और उनका एक दूसरे के घर आना आना-जाना और खाना-पीना बना रहता था।

    घटना से आसपास के लोग हुए स्तब्ध

    किशोर की दोस्तों द्वारा हत्या किए जाने की जानकारी पर ग्रामीण मृत किशोर के घर पहुंच गए और बेहाल स्वजनों को ढांढस बंधाने लगे। लोगों के मुताबिक सभी बच्चे साथ में रहते थे।वह घटना से स्तब्ध हैं।

    इसे भी पढ़ें- UP News: किशोर का अपहरण कर हत्या के मामले में चार आरोपियों को आजीवन कारावास, नौ साल पुराना मुकदमा

    comedy show banner
    comedy show banner