Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur Ring Road: कानपुर में रिंग रोड पर मंधना में बनेगा 50 फुट ऊंचा फ्लाईओवर, 757 करोड़ रुपये से पूरा होगा पहला चरण

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 11:28 AM (IST)

    कानपुर में र‍िंग रोड (Kanpur Ring Road) के पहले चरण में मंधना-सचेंडी के बीच 23.250 किलोमीटर का कार्य शुरू होना है। रिंग रोड परियोजना के इस चरण की लागत 757 करोड़ रुपये होगी। वहीं मंधना में करीब 50 फुट ऊंचा फ्लाईओवर बनेगा। जो जीटी रोड के एलीवेटेड फ्लाईओवर और रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरेगा। यह अपने आप में बेहद अनोखा और आकर्षक होगा।

    Hero Image
    Kanpur News: कानपुर में रिंग रोड पर मंधना में बनेगा 50 फुट ऊंचा फ्लाईओवर

    ऋषि दीक्षित, कानपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआइ की महत्वाकांक्षी परियोजना कानपुर रिंग रोड (Kanpur Ring Road) का खाका खींचा जा चुका है। पहले और चौथे चरण के निर्माण की तैयारियां भी शुरू हैं। जल्द ही रिंग रोड आकार लेने लगेगी। रिंग रोड (Ring Road) के पहले चरण मंधना-सचेंडी के बीच मंधना चौराहे पर 50 फुट ऊंचा फ्लाईओवर बनेगा, जो जीटी रोड के एलीवेटेड फ्लाईओवर और रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिंग रोड प्रोजेक्ट का सबसे आकर्षक पुल होगा, जिसमें कई तरफ जाने के लिए अलग-अलग लूप भी 50 फुट की ऊंचाई पर ही बनाए जाएंगे। एनएचएआइ का दावा है कि एक्सप्रेस-वे और हाईवे पर इतनी ऊंचाई पर कोई फ्लाईओवर नहीं बना है। रिंग रोड के पहले चरण में मंधना-सचेंडी के बीच 23.250 किलोमीटर का कार्य शुरू होना है। रिंग रोड परियोजना के इस चरण की लागत 757 करोड़ रुपये होगी।

    इसमें मंधना चौराहे पर अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक और जीटी रोड के एलीवेटेड फ्लाईओवर के ऊपर रेलवे उपरगामी पुल वाया डक्ट एलीवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा। जो इस प्रोजेक्ट का सबसे आकर्षक पुल होगा। इसमें जीटी रोड के दोनों तरफ से आने-जाने के लिए ऊंचाई पर ही अलग-अलग लूप बनाए जाएंगे, जिससे वाहन बिना गति कम किए 100 किलोमीटर की गति से आसानी से निकल जाएंगे।

    700 मीटर का बनेगा एलीवेटेड यू टर्न रिंग रोड पर वाहनों का आवागमन प्रभावित न होने पाए, इसके लिए रिंग रोड से बिठूर की तरफ से कानपुर शहर की तरफ आने-जाने के लिए सात सौ मीटर का एलीवेटेड यू टर्न जीटी रोड के लिए बनेगा। ताकि हल्के व भारी वाहन आसानी से आ जा सकें। रिंग रोड व जीटी रोड पर बनेंगे कई लूप जीटी रोड के दिल्ली की तरफ से प्रयागराज जाने के लिए लूप से होते हुए बिना शहर आए रिंग रोड से बाहर ही बाहर निकल जाएगा।

    झांसी की तरफ से आने वाले लूप से होते हुए शहर की तरफ निकल जाएंगे। इसी तरह लूप से होते हुए बिठूर की तरफ निकल जाएंगे। शहर से आने वाले वाहन बिठूर के लिए लूप से निकल जाएंगे। फ्लाईओवर में 52 व रेलवे पुल पर होंगे 24 स्पैन एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक अजय सिंह ने बताया कि मंधना के रेलवे उपरगामी पुल 24 स्पैन का होगा। फ्लाईओवर 52 स्पैन का होगा। इन दोनों को एक साथ जोड़ने की वजह से ही ऊंचाई काफी हो रही है। इसलिए पुल की कुल ऊंचाई लगभग पांच मंजिला बिल्डिंग के बराबर होगी।

    तीन रेलवे उपरगामी पुल बनेंगे

    रिंग रोड के पहले चरण में मंधना रेलवे क्रासिंग, झांसी रेलवे क्रासिंग और कानपुर-दिल्ली रेलवे क्रासिंग पर तीन रेलवे उपरगामी (आरओबी) बनेंगे। इनके बनने से रिंग रोड (Kanpur Ring Road) पर बिना रुकावट के वाहन निकलते रहेंगे। रिंग रोड के मंधना-सचेंडी के पहले चरण में जीटी रोड के एलीवेटेड फ्लाईओवर और अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक के ऊपर से 50 फुट ऊंचा पुल बनेगा, जिसमें रेलवे पुल व फ्लाईओवर दोनों साथ होंगे।

    यह रिंग रोड प्रोजेक्ट का आकर्षक फ्लाईओवर होगा, जिसमें अलग-अलग दिशा में जाने को कई लूप होंगे। ताकि वाहन सवार बिना गति कम किए अपनी दिशा पकड़कर निकल सकें। एक्सप्रेस-वे व हाईवे पर इतनी ऊंचाई पर ऐसा कोई फ्लाईओवर नहीं है। - प्रशांत दुबे, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ।

    यह भी पढ़ें: UP Cabinet Meeting: दिवाली से पहले रामनगरी में कल होगी योगी कैबिनेट की बैठक, जानिए किन प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी

    यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: शिलाएं, चौखठ, खंडित मूर्तियां... ASI के सर्वे में और क्या-क्या मिला? डबल लॉक रूम में रखवाए गए अवशेष