Kanpur के चमनगंज, पेंचबाग समेत कई घनी आबादी में हो रही बिजली चोरी, गवाही दे रहे 2112 मुकदमे
कानपुर के चमनगंज पेंचबाग जाजमऊ बाबूपुरवा समेत कई घनी आबादी में बिजली चोरी हो रही है। 2112 मुकदमे बिजली चोरी की गवाही दे रहे है। वर्ष 2021 में बिजली चोरी के 1980 मुकदमे एंटी पावर थेफ्ट थाने में दर्ज हुए थे।

कानपुर, जागरण संवाददाता। शहर में बिजली चोरी के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। केस्को का प्रवर्तन दस्ता और एंटी थेफ्ट थाने की पुलिस टीम शहर के तीन हिस्सों में अलग-अलग छापेमारी कर कटियाबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसकी गवाही एंटी थेफ्ट थाने में दर्ज 2112 मुकदमे दे रहे हैं। यह आंकड़ा एक जनवरी से 14 सितंबर 2022 तक का है।
बिजली चोरी पकड़ने के लिए पहले केस्को संबंधित क्षेत्रों के थाने से फोर्स मांगता था। कभी फोर्स मिलता था तो कभी उन्हें बिना छापेमारी के ही वापस लौटना पड़ता था। इसका फायदा कटियाबाज उठाते रहे। इसे रोकने के लिए ही एंटी पावर थेफ्ट थाना बनाया गया था, जिसके बाद से केस्को का प्रवर्तन दस्ता अब एंटी पावर थेफ्ट थानों की पुलिस के साथ छापेमारी कर रहा है।
इसके लिए तीन तीन टीमें शहर के तीन हिस्सों में घूम-घूमकर छापेमारी कर कटियाबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। एंटी पावर थेफ्ट थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक जनवरी से 14 सितंबर तक उनके थाने में 2112 मुकदमे बिजली चोरी के दर्ज किए गए हैं। वर्ष 2020 में 2517 और वर्ष 2021 में 1980 मुकदमे दर्ज हुए थे।
शहर में बिजली चोरी सबसे ज्यादा घनी आबादी में हो रही है। इनमें चमनगंज, पेंचबाग, बेकनगंज, परेड, जाजमऊ, मोतीनगर, बाबूपुरवा, गोविंदनगर, सचेंडी, मछरिया आदि इलाके हैं। केस्को की टीम लगातार छापेमारी कर बिजली चोरी पकड़ रही है।- चंद्रशेखर अंबेडकर, मीडिया प्रभारी केस्को
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।