'आप काफिला लेकर चल रहे हैं...', कोतवाल ने रोका तो भिड़ गए अखिलेश; डीएम से बातचीत का VIDEO VIRAL
Kannauj Lok Sabha Election 2024 मतदान के दौरान छिबरामऊ कोतवाल ने सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोक लिया। इस पर अखिलेश भड़क गए और डीएम से फोन पर बात कराने को। कोतवाल ने जब डीएम से हैंड फ्री फोन कर बात कराई तो डीएम ने कहा कि एक गनर के साथ प्रत्याशी अंदर जा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। मतदान के दौरान छिबरामऊ कोतवाल ने सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव को मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोक लिया। इस पर अखिलेश भड़क गए और डीएम से फोन पर बात कराने को। कोतवाल ने जब डीएम से हैंड फ्री फोन कर बात कराई, तो डीएम ने कहा कि एक गनर के साथ प्रत्याशी अंदर जा सकते हैं। इसके बाद अखिलेश मतदान केंद्र के अंदर पहुंचे और मतदान प्रक्रिया की जानकारी की। इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो प्रचलित हो रह है।
सोमवार को मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मतदान केंद्रों का भ्रमण किया था। इस दौरान छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अखिलेश यादव को कस्बा के एक मतदान केंद्र में अंदर जाने से रोक दिया। इस पर अखिलेश यादव भड़क गए और बोले तुम्हे चुनावी नियम-कायदों की जानकारी नहीं है। चलिए डीएम से बात कराई।
अखिलेश यादव से क्या बोले डीएम
इस पर कोतवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल को फोन मिला दिया। अखिलेश ने तत्काल कोतवाल को फोन को स्पीकर पर डालने को कहा। अखिलेश यादव से डीएम ने कहा कि जानकारी में आया कि आप काफिला लेकर चल रहे हैं, तो जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा कि सिर्फ उनके सुरक्षाकर्मी हैं और कोई नहीं है, यह कोतवाल हमको मतदान केंद्र में नहीं जाने दे रहे हैं।
इस पर डीएम ने कहा कि प्रत्याशी अंदर जा सकते हैं। इसके बाद अखिलेश यादव ने मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। फोन पर डीएम से बात करते हुए अखिलेश यादव का इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रचलित हो रहा है।
बीजेपी वाले क्यों नहीं बढ़ाते हैं परिवार
मतदान प्रक्रिया के दौरान एएसपी डॉ संसार सिंह ने अखिलेश यादव को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में रोक लिया। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि एएसपी को वह पहले से जानते हैं इसलिए उनकी बात मान रहे हैं। इस दौरान प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव से पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा का आरोप है कि उनके परिवार के पांच सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले परिवार क्यों नहीं बढ़ाते हैं। वह भी परिवार बढ़ाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।