Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: होली पर लगातार दो दिनों तक मिलेगी निर्बाध बिजली, विद्युत विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 11:18 AM (IST)

    UP Electricity होली के त्योहार पर कानपुर में बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग और निकाय सतर्क हैं। 13 और 14 मार्च को जिले भर में निर्बाध बिजली दी जाएगी। फाल्ट की शिकायत मिलते ही तत्काल टीमें पहुंच कर आपूर्ति व्यवस्था बहाल करेंगी। इसी तरह निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति भी बरकरार रहेगी।

    Hero Image
    होली पर आज और कल मिलेगी निर्बाध बिजली

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। खुशियों के पर्व हहोली पर किसी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बिजली विभाग सतर्क है। शासन के निर्देश पर होली पर्व पर 13 और 14 मार्च को जिले भर में निर्बाध बिजली दी जाएगी। फाल्ट की शिकायत मिलते ही तत्काल टीमें पहुंच कर आपूर्ति व्यवस्था बहाल करेंगी। इसी तरह निकाय और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति भी बरकरार रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के त्योहार को देखते हुए बिजली विभाग पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों की मरम्मत करा रहा है। पर्व पर निर्बाध देने के लिए जेई और लाइनमैन सहित 185 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। लाइनों में होने वाले फाल्ट जल्द ठीक करने के लिए सभी स्टेशनों पर जेई व संविदा कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। अगर कहीं ट्रांसफार्मर फुंक जाता है तो तत्काल आपूर्ति के लिए चार मोबाइल ट्राली ट्रांसफार्मर का भी इंतजाम किया गया है।

    अधिशासी अभियंता मगन कुमार सिंह ने बताया कि निर्बाध आपूर्ति के लिए महकमा सतर्क है। शासन के निर्देश पर 14 और 15 मार्च को बेहतर आपूर्ति की जाएगी। वहीं डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि होली पर्व को लेकर सभी निकाय क्षेत्र और खंड विकास अधिकारियों को दिन में बराबर पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

    बिजली गुल होने पर हेल्पलाइन पर करें शिकायत

    अगर किसी भी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप होती है, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। 20 मिनट से अधिक बिजली गुल होने पर 8931953720 और 7007801715 विभागीय नंबर पर शिकायत करें। इससे संज्ञान लेकर आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।

    बिजली कटौती से सूख रही फसलें, दिया धरना

    बहबलपुर उपकेंद्र के विशुनगढ़ फीडर से जुड़े कई गांवों में बिजली की कटौती से फसलें सूख रही हैं। इससे नाराज भाकियू किसान के पदाधिकारियों ने विद्युत उपकेंद्र में धरना दिया और नारेबाजी की। अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। लगभग चार घंटे तक चले धरने के बाद एसडीओ को बुलाकर आपूर्ति को बहाल करा दिया गया।बहबलपुर उपकेंद्र के विशुनगढ़ फीडर से जुड़े कई गांवों के किसानों के नलकूप संचालित होते हैं। इस फीडर पर

    बिजली कटौती होने से किसानों की फसलें सूख रही हैं। इसकी शिकायत किसानों ने भाकियू किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला से की। बुधवार सुबह भाकियू किसान के कई पदाधिकारी जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे और अधिशासी अभियंता के कार्यालय के बाहर दरी बिछाकर बैठ गए।

    भाकियू नेताओं ने यहां नारेबाजी की। इसके बाद अधिशासी अभियंता आरके भारतीय धरने पर बैठे किसानों के पास पहुंचे। उन्होंने ओवरलोड होने के चलते आपूर्ति बाधित होने की बात कहते हुए लोड कम होने पर आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया। इस पर जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला भड़क गए। उनका कहना था कि जब आपूर्ति हो ही नहीं रही है तो ओवरलोड कैसे हो गया। किसानों की फसलें बर्बाद होने की कगार पर हैं और अधिकारी ओवरलोडिंग की बात कह रहे हैं।

    अगर आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो यहां पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा और समस्या का समाधान न होने तक अधिशासी अभियंता को भी धरने से उठने नहीं दिया जाएगा। इसके बाद अधिशासी अभियंता ने सिकंदरपुर के एसडीओ अगस्त मौर्या व लाइनमैन उदयवीर को बुलाकर संबंधित फीडर की आपूर्ति बहाल कराई। किसानों की समस्याओं को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान कई किसान मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 1400 बिजली कर्मियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, विरोध पर रुकेगी सैलरी