Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Electricity: यूपी के इस जिले में 1400 बिजली कर्मियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, विरोध पर रुकेगी सैलरी

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 10:11 AM (IST)

    UP Electricity कानपुर में केस्को के एमडी और निदेशक के घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। अब 31 मार्च तक 1400 कर्मचारियों के घरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों का वेतन रोक दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर केस्को संयुक्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने विरोध शुरू कर दिया है।

    Hero Image
    20 दिनों में 1400 बिजली कर्मियों के घरों में स्मार्ट लगेंगे मीटर,विरोध पर रुकेगा वेतन

    जागरण संवाददाता, कानपुर। केस्को एमडी और निदेशक के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इसके साथ ही अब 31 मार्च तक केस्को के 1400 कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान शुरू हो चुका है। आगामी 20 दिनों में सभी इंजीनियर और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के साथ ही शासन को केस्को रिपोर्ट भेजेगा। केस्को एमडी ने कहा कि स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वाले कर्मचारियों और इंजीनियरों का वेतन रोक दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर केस्को संयुक्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी ने विरोध शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को फिक्स चार्ज का लाभ विभागीय सेवा शर्तों के अनुसार दिया जा रहा है। इस संबंध में शासनादेश जारी हुआ था, जिसमें रेलवे, रोडवेज की तरह ही केस्को कर्मचारियों को फिक्स चार्ज की सुविधा मिली थी। स्मार्ट मीटर लगने से उन्हें बिजली का बिल देना होगा। कर्मचारी अपने घरों में मीटर लगाने का विरोध करेंगे।

    फिक्स चार्ज पर मिलती थी अनलिमिटेड बिजली

    अभी तक केस्को के अधिकारियों, कर्मचारी और इंजीनियरो को फिक्स चार्ज पर अनलिमिटेड बिजली खर्च करने को मिलती थी, लेकिन अब स्मार्ट मीटर लगाने के बाद केस्को सभी के बिजली खर्च का हिसाब रखेगा। केस्को 582 करोड़ रुपये के बजट से एएमआइएसपी (एडवांस मीटरिंग इंफ्राटेक्चर प्रोवाइटर) योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगा रहा है।

    31 मार्च के बाद सभी सरकारी कार्यालयों में फोर जी पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होगा। केस्को के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अभी तक केवल 417 रुपये प्रतिमाह का शुल्क देकर अनलिमिटेड बिजली जलाते हैं। जबकि अधीक्षण अभियंता से लेकर अवर अभियंता 890 से 1560 रुपये का फिक्स चार्ज देकर बिजली खर्च का लाभ लेते हैं। इसके साथ ही घर में एसी लगाने पर मात्र साढ़े छह सौ रुपये प्रतिमाह देना होता है। अब केस्कों कर्मियों के घरों में जलने वाली बिजली का हिसाब रखा जाएगा।

    बिजली खर्च का पद के अनुसार फिक्स चार्ज का विवरण

    पद फिक्स चार्ज
    मुख्य अभियंता 1766
    अधीक्षण अभियंता 1560
    अधिशासी अभियंता 1137
    सहायक अभियंता 1057
    अवर अभियंता 890
    बाबू, लाइनमैन, एसएसओ 524
    चतुर्थ श्रेणी कर्मी 417

    प्रबंध निदेशक,केस्को, सैमुअल पान एन ने बताया

    शहर में सात लाख उपभोक्ताओं के घरों में वर्ष 2027 तक स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही 31 मार्च तक सभी केस्को के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। बिजली कर्मियों को सेवाओं का लाभ मिलेगा, लेकिन घर में कितनी बिजली खर्च हो रही है उसका भी डेटा रखा जाएगा।

    इसे भी पढ़ें: एनकाउंटर के बाद पुलिस क्यों कर रही कुख्यात अपराधी 'फाती' के कब्र की निगरानी? सामने आया कारण