UPPCL: यूपी में बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, काटे गए कई कनेक्शन; 32 लाख का राजस्व वसूला
UP Electricity उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी पर सख्त कार्रवाई 78 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। 50 हजार से बड़े 2422 बकायेदारों की लिस्ट तैयार की गई है। इनका मीटर और केबल भी जब्त होगा। ओटीएस योजना के दूसरे चरण में 10 प्रतिशत कम छूट लेकिन बड़े बकायेदार पंजीकरण नहीं करा रहे। तिसौली में ट्रांसफॉर्मर खराब होने से 50 घरों की बिजली गुल हो गई है।
संवाद सहयोगी, तिर्वा। बिजली का बकाया बिल जमा कराए जाने को लेकर शासन ने ओटीएस को लागू किया। इसके बावजूद लोग बिल भुगतान करने में कतरा रहे हैं। इसको लेकर 78 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए और 50 हजार से बड़े 2,422 बकायेदारों की सूची भी तैयार कर ली गई। इनका मीटर और केबल भी जब्त होगी।बुधवार को उपखंड कार्यालय की टीम ने नगर में बिजली चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान 78 बिजली बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए। इसमें 10 हजार से बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई की गई। अब 50 हजार से बड़े बकायेदारों की सूची भी तैयार कर ली गई। उनकी बिजली केबल के साथ मीटर को भी जब्त कर लिया जाएगा। सूची में 2,422 बकायेदारों के नाम हैं।
एसडीओ विद्युत कुलदीप राजपूत ने बताया कि ओटीएस योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया। इसमें अब लोगों को अधिभार में 10 प्रतिशत कम छूट मिलेगी। अब एक किलोवाट के कनेक्शन पर 60 प्रतिशत और दो किलो वाट के कनेक्शन पर 50 प्रतिशत अधिभार छूट मिलेगी। इसके बाद भी बड़े बकायेदार पंजीकरण नहीं करा रहे। दूसरे चरण में पहले दिन 32 लाख का राजस्व जमा कराया गया है।
तिसौली में ट्रांसफार्मर खराब होने से पचास घरों की बिजली गुल
जागरण, गुरसहायगंज। छह दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव के करीब पचास घरों की बिजली गुल हो गई। इससे ग्रामीण बिजली व पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्राम तिसौली में लगा ट्रांसफार्मर बीते छह दिन से खराब है। इससे गांव के करीब पचास घरों की बिजली गुल हो गई है। बिजली न आने से ग्रामीणों के सामने पेयजल समस्या उत्पन्न हो गई है। जबकि रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामीण अनुरुद्ध सिंह, कुंवर सिंह, करन, विनोद, अरुण कुमार, धीरेंद्र, रोहित, विकास, प्रताप सिंह, पीताम्बर, राजीव, संजीव, इंद्रेश, सचिन कुमार आदि ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण भीषण सर्दी में बिजली और पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग से ट्रांसफार्मर बदल कर आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। समस्या को लेकर जब तालग्राम एसडीओ पंकज कुमार से फोन पर संपर्क किया गया। तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
इसे भी पढ़ें: कानपुर में 11 मुकदमों की केस डायरी गायब, सात दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों पर मुकदमा
इसे भी पढ़ें: कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश! रेलवे ट्रैक पर रखा गया गैस सिलेंडर, जांच शुरू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।