Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लकी नंबर नौ मानकर ‘भगवान के घर’ चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस को मिले चांदी के मुकुट और पीतल के घंटे

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 08:58 PM (IST)

    कन्नौज पुलिस ने मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें कुंवरपाल बंजारा और सौरभ राजपूत शामिल हैं। पुलिस ने चांदी के तीन मुकुट चरण पादुका पांच किलो पीतल के घंटे और 40 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में कुंवरपाल बंजारा और सौरभ राजपूत। स्रोत जागरण

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस टीम को चकमा देकर तीन बदमाश भाग निकले। इनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने मंदिरों से चोरी किए पीतल के घंटे और चांदी के मुकुट बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे एसओजी प्रभारी विकास अग्रहरि, छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी ने खुबरियापुर रोड से ठठिया थाना क्षेत्र रामनगर निवासी बदमाश कुंवरपाल बंजारा और उसके साथी तिर्वा कोतवाली के अन्नपूर्णा नगर निवासी सौरभ राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। 

    इस दौरान गिरोह के साथी रामनगर निवासी संजीव कुमार, भोंदा और डिंगर गढ़ी निवासी शेरा भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चांदी के तीन मुकुट, चरण पादुका, पांच किलो पीतल के घंटे और 40 हजार रुपये नकद बरामद किए। 

    फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

    एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों ने 19 जनवरी की रात कालका देवी मंदिर, हनुमान मंदिर छिबरामऊ में चोरी की थी। 

    इसके अलावा नौ जनवरी की रात इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र के शीतगृह कचैरा रोड के पास साईं बाबा मंदिर और फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र में वैष्णो देवी मंदिर 29 जनवरी को चोरी की थी। 

    कुंवरपाल के खिलाफ 28 और सौरभ राजपूत के खिलाफ चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरोह का सरगना कुंवरपाल बंजारा है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

    नौ नंबर को शुभ मानकर वारदात की चुनते तिथि

    पुलिस की गिरफ्त में कुंवरपाल बंजारा ने बताया कि वह नौ नंबर को शुभ मानता है। इससे नौ तारीख, 29 और 19 को ही वारदात को अंजाम देते हैं। निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व ही गिरोह के लोग मिलकर मंदिरों में चोरी की योजना को अंजाम देते हैं।

    रीवा राजमहल के म्यूजियम में डाला था डाका

    बदमाश कुंवरपाल बंजारा कपड़ों की फेरी लगाकर दिन में रेकी करता है। इसके बाद रात को गिरोह के साथ वारदात को अंजाम देता था। कुंवरपाल बंजारा ने 17 अक्टूबर 2012 की रात मध्य प्रदेश के रीवा में राजमहल के म्यूजियम का ताला तोड़कर अंदर घुस गया था। कमरे में सो रहे गार्ड केमला बहेलिया की तलवार से हत्या कर दी थी।

    इसके बाद 50 करोड़ कीमत की पेन पिस्टल, दो विदेशी पिस्टल, 10 लाख की एक गन, सोने-चादी जड़ित शादी का जोड़ा, 25 किलो वजनी चांदी का हाथी, 40 किलो की सिंहासन की छतरी, 17 किलो वजनी हाथी के दो दांत, एक सोने और तीन चादी के लैंप,चादी का हुक्का व लेटर बाक्स और छह पुरानी तलवारों को लूट लिया था। मध्यप्रदेश पुलिस ने कुंवरपाल बंजारा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

    यह भी पढ़ें: राजेंद्र फैमिली हत्याकांड: ताऊ-ताई और तीन बच्चों की हत्या का मुख्य आरोपी विक्की भाई संग गिरफ्तार, एक लाख रुपये घोषित था इनाम