Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शान ओ शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Oct 2021 06:40 PM (IST)

    -बारह रबी उल अव्वल पर शहर व गांवों में निकाले गए जुलूस -एक-दूसरे के गले मिलकर दी ईद ि

    Hero Image
    शान ओ शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

    -बारह रबी उल अव्वल पर शहर व गांवों में निकाले गए जुलूस

    -एक-दूसरे के गले मिलकर दी ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद

    जागरण संवाददाता, कन्नौज : पैगंबर-ए-इस्लाम की यौमे पैदाइश यानी ईद मिलादुन्नबी पर मंगलवार को इत्र और इतिहास की नगरी नबी के नारों से गूंज उठी। सुबह-सुबह कुर्ता पायजामा पहने, सिर पर रंग-बिरंगा साफा बांधे बड़े बुजुर्ग और बच्चे हाथों में झंडियां लहराते हुए नबी के आने का पैगाम दे रहे थे, तो लबों पर ..सरकार की आमद मरहबा, ..दिलदार की आमद मरहबा जैसे रसूले पाक के नजरानों से शहर की फिजा में नूरानी रंग भर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुहम्मद साहब को याद करते हुए लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बरावफात की बधाईयां भी दीं। शहर के मुहल्ला शेखाना, शेखपुरा समेत कई स्थानों पर अकीदत के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्म गुरू, अनुयायी शामिल हुए। उधर बरावफात के मौके पर परंपरागत तरीके से जलसों का सिलसिला भी चलता रहा। वारावफात पर घरों को भी बिजली की झालरों से रोशन किया गया था। जुलूसे मोहम्मदी में आसपास के गांव जसौली, जलालपुर सरवन, सैयदपुर सकरी, अब्दुलपुर सकरी, यासीनपुर, मानीमऊ व मड़हरपुर से भी कई जुलूस निकलकर शहर तक आए। डीजे पर युवा थिरक रहे थे तो जगह-जगह स्टाल लगाकर फल, मिष्ठान वितरित किए गए। देर रात तक बारह रबी उल अव्वल का जश्न मनाया गया।

    --------

    सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

    जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। एसडीएम सदर गौरव शुक्ला, सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे पुलिस व पीएसी बल के साथ लाखन तिराहा पर डटे रहे। अधिकारी जुलूस के साथ चल रहे थे। लाखन तिराहा पर जुलूसे मोहम्मदी के लिए रूट डायवर्ट किए गए, जिससे लोग गलियों के रास्ते निकले। इसके अलावा डीएम राकेश कुमार मिश्र व एसपी प्रशांत वर्मा ने जिले का भ्रमण कर सुरक्षा के इंतजाम देखे।