Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम विकास अधिकारी की करतूत, स्कूटी का लालच देकर पंचायत सचिव से किया दुष्कर्म का प्रयास

    By amit kuswaha Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 09:30 PM (IST)

    कन्नौज में एक ग्राम विकास अधिकारी पर पंचायत सचिव के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है। आरोप है कि अधिकारी ने पीड़िता को स्कूटी और रुपये का लालच दिया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। सीडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं एक शिक्षिका ने भी विद्यालय के लोगों पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    स्कूटी का लालच देकर सचिव ने पंचायत सहायक से किया दुष्कर्म का प्रयास।

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। स्कूटी और रुपये देने का लालच देकर ग्राम विकास अधिकारी ने पंचायत सचिव से दुष्कर्म का प्रयास किया। विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने पर आरोपित ने पीड़िता को वाहन से कुचल कर हत्या करने की धमकी दी है। सीडीओ ने डीडीओ को पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर्दा ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक ने 31 जुलाई को मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि पंचायत में तैनात सचिव (ग्राम विकास अधिकारी) कई दिनों से उसे रुपये और स्कूटी देने का लालच देकर दुष्कर्म का प्रयास कर रहे हैं। जब उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की, तो आरोपित सचिव ने उनके घर पहुंच कर स्वजन के सामने किसी वाहन से कुचल कर जान से मारने की धमकी भी दी है।

    सचिव लगातार उत्पीड़न कर रहा है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी नरेंद्र देव द्विवेदी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर विभागीय जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    इधर, शिक्षिका ने लगाया अभद्रता करने का आरोप

    कंपोजिट विद्यालय मानीमऊ की सहायक अध्यापक अनुराधा दीक्षित ने विद्यालय के लोगों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। कुछ लोग मारपीट करने पर भी आमादा हो गए। शिक्षिका ने राज्य महिला आयोग, शिक्षा निदेशक, बीएसए, बीडीओ को प्रार्थना पत्र दिया है। बीएसए ने जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

    घरेलू बंटवारे के विरोध में महिला ने खुद को लगा ली आग

    छिबरामऊ: घरेलू बंटवारे से नाराज महिला ने शनिवार की सुबह अपने देवर की मिठाई की दुकान में जाकर आग लगा ली। आसपास मौजूद लोगों ने आग बुझाकर महिला को 100 शैया अस्पताल ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। नगर के मुहल्ला बजरिया निवासी वीरेंद्र गुप्ता व उनके भाई जीतू गुप्ता में बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। जीतू गुप्ता रोडवेज बस स्टेशन के सामने किराये पर मिठाई की दुकान किए हैं। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपनी दुकान में जलेबी बना रहे थे। तभी वहां पर वीरेंद्र गुप्ता की पत्नी 40 वर्षीय रूपाली गुप्ता पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रुपाली पहले से ही अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आई थी। उसने देवर जीतू की दुकान में खड़े होकर खुद को आग लगा ली।