Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: कन्नौज में सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, परिवार में मातम

    Updated: Mon, 12 May 2025 06:10 PM (IST)

    कन्नौज में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे चाचा और भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। गुलाब सिंह नामक भतीजा अपने चाचा शीशराम के साथ ससुराल ...और पढ़ें

    Hero Image
    पिकअप की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजे की मौत। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप की टक्कर से बाइक चला रहे भतीजे की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चाचा ने कानपुर हैलट अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बाइक चला रहा भतीजा चाचा के साथ ससुराल से घर लौट रहा था। एक साथ सड़क दुघर्टना में चाचा भतीजे की मौत की सूचना से घर में चीख-पुकार मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज के मधुआपुर निवासी 33 वर्षीय गुलाब सिंह पुत्र मनीराम वर्मा थाना कमालगंज के गांव नगरिया देवधर निवासी चचेरे चाचा 55 वर्षीय शीशराम वर्मा पुत्र कल्याण सिंह के साथ सोमवार को बाइक लेकर थाना ठठिया के धीरपुर अपनी ससुराल से घर लौट रहा था। तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग के गांव रसूलाबाद आईटीआई कॉलेज के पास ताहपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मारकर दोनों को रौंदते हुए भाग निकला।

    भतीजे की मौके पर ही हो गई मौत

    बाइक चला रहे गुलाब सिंह की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चाचा शीशराम वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर घायल शीशराम वर्मा को तालग्राम सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

    हालत गंभीर होने पर वहां से शीशराम को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। कानपुर जाते समय रास्ते में शीशराम ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ दो मौतों की सूचना मिलते ही स्वजन तालग्राम सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि शीशराम वर्मा का शव हैलट अस्पताल के मोर्चरी में रख दिया गया।

    दो सदस्यों की मौत पर स्वजनों में मचा कोहराम

    सड़क दुर्घटना में पति गुलाब सिंह की मौत की खबर मिलते ही पत्नी रोशनी पुत्र अभी व रवि के साथ तालग्राम सीएचसी पहुंच गई। पति का शव देखकर बेहोश होकर गिर पड़ी। मृतक गुलाब सिंह के छोटे भाई व माता पिता की पहले की एक हादसे में मौत हो चुकी है। एक बहन माधुरी है। जो विवाहित हैं। थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर पिकअप चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- वाराणसी में बड़ा हादसा: प्रिंटिंग प्रेस में आग लगने से चार सिलेंडर फटे, घन आबादी के बीच हादसे से अफरातफरी