वाराणसी में बड़ा हादसा: प्रिंटिंग प्रेस में आग लगने से चार सिलेंडर फटे, घन आबादी के बीच हादसे से अफरातफरी
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के मारकंडेश्वर नगर में एक प्रिंटिंग प्रेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। प्रिंटिंग प्रेस में रखे चार सिलेंडर धमाके के साथ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के मारकंडेश्वर नगर अर्दली बाजार स्थित प्रिंटिंग प्रेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उसमें रखे चार सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गए। घनी आबादी के बीच मौजूद प्रिंटिंग प्रेस में आग से अफरा तफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
खजूरी के रहने वाले राजू रस्तोगी का मारकंडेश्वर नगर में प्रिंटिंग प्रेस है। इसी में उन्होंने कागज आदि रखने के लिए गोदाम भी बनाया है। रोज की तरह सुबह 10:30 बजे काम करने के लिए कर्मचारी वहां पहुंचे।
साफ सफाई शुरू किया था, इसी दौरान एक तरफ से धुआं निकलता दिखाई दिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना राजू के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
प्रिंटिंग प्रेस में रखे चार सिलेंडर आग की चपेट में आने से फट गया। आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।