Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kisan Samman Nidhi: यूपी के इस जिले में 26 हजार से ज्यादा किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि, ये है वजह

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 06:21 PM (IST)

    PM Kisan Samman Nidhi | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कन्नौज में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण हजारों किसानों के आवेदन लंबित हैं और 26168 आवेदन त्रुटियों के कारण निरस्त कर दिए गए हैं। किसानों को दोबारा आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं।

    Hero Image
    किसान सम्मान निधि के 1600 आवेदन लंबित, 26,168 निरस्त। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। अधिकारियों की लापरवाही से लोगों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आवेदन लंबित हैं। इससे किसानों को आवेदन की प्रगति जानने के लिए कार्यालयों के दौड़ लगानी पड़ रही है। वहीं त्रुटियों का हवाला देते हुए 26,168 आवेदनों को निरस्त भी किया गया है। इसके चलते किसानों को दोबारा आवेदन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों को एक साल में मिलते हैं 6 हजार रुपये

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सभी पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में कुल 6000 रुपये प्रति वर्ष मिलते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसान 50 से 100 रुपये देकर जनसेवा केंद्र आवेदन कराते हैं।

    कृषि विभाग और तहसील के अधिकारियों की लापरवाही से महीनों के आवेदन लंबित पड़े रहते हैं। इससे किसानों को उप कृषि निदेशक कार्यालय समेत ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे किसानों का आर्थिक नुकसान होता है।

    जनपद और तहसील स्तर पर एक लाख से ज्यादा आवेदन

    जनपद और तहसील स्तर पर 1,26,075 आवेदन हुए हैं। इसमें कुल 26,168 किसानों के आवेदन विभिन्न त्रुटियों की वजह से निरस्त कर दिए गए हैं। 1600 आवेदन लंबित पड़े हैं। तहसील और जनपद स्तर के अधिकारियों ने 98,307 आवेदनों को सत्यापित कर अनुमति दी है। इनका डाटा शासन को भेजा गया है।

    पूरी प्रक्रिया के बाद इनको योजना का लाभ मिलने लगेगा। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि किसानों द्वारा किए गए आवेदनों को तेजी से निस्तारित कराया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

    डैशबोर्ड में की जाती समीक्षा

    मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड दर्पण पोर्टल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा की जाती है। जनवरी में जनपद स्तर पर हुए आवेदन में प्रथम स्थान मिला था। वहीं, तहसील स्तर पर 27वीं रैंक मिली थी।

    सबसे अधिक तिर्वा में आवेदन हुए निरस्त

    किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। सबसे अधिक तिर्वा तहसील में आवेदन निरस्त किए गए हैं। साथ ही आवेदन भी काफी लंबित पड़े हैं। तहसील स्तर के अधिकारी इस योजना पर विशेष रुचि नहीं ले रहे हैं। इससे जनपद की स्थिति खराब नजर आ रही है।

    जनपद स्तर-

    • कुल आवेदन : 55,139
    • जनपद में अनुमति आवेदन : 45,072
    • कुल आवेदन निरस्त : 8,551
    • जिला स्तर पर लंबित : 1,516

    तहसील स्तर-

    • तीनों तहसील आवेदन : 70,936
    • आवेदन अनुमति : 53,235
    • तहसील स्तर पर निरस्त : 17617
    • तहसील स्तर पर लंबित : 84

    यह तहसीलवार स्थिति-

    तहसील कुल आवेदन आवेदन अनुमति कुल निरस्त लंबित
    छिबरामऊ 34139 28514 5621 4
    सदर 15484 10438 5045 01
    तिर्वा 21313 14283 6951 79

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस ज‍िले में 60 हजार से अधि‍क क‍िसानों को नहीं म‍िल सकी क‍िसान सम्मान न‍िधि‍ की 19वीं किस्त, ये रही वजह