PM Awas Yojna: यूपी के चार निकायों के 401 लाभार्थियों को मिली पीएम आवास की प्रथम किस्त, 542 लाभार्थियों की हो रही जिओ टैगिंग
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत चार निकायों के 943 लाभार्थियों का आवास स्वीकृत हो गया है। इसमें 401 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त भेज दी गई है। 542 की जिओ टैगिंग की जा रही है। जिओ टैगिंग के बाद प्रथम किस्त भेज दी जाएगी। जिला परियोजना अधिकारी डूडा गिरीश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास दिए जाते हैं।
जागरण संवाददाता, कन्नौज। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत चार निकायों के 943 लाभार्थियों का आवास स्वीकृत हो गया है। इसमें 401 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त भेज दी गई है। 542 की जिओ टैगिंग की जा रही है। जिओ टैगिंग के बाद प्रथम किस्त भेज दी जाएगी।
जिला परियोजना अधिकारी डूडा गिरीश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास दिए जाते हैं। प्रथम किस्त 50, द्वितीय डेढ़ लाख और तृतीय 50 रुपये की किस्त मिलती है। कुल ढाई लाख रुपये मिलते है। तिर्वा नगर पंचायत 107, सदर नगर पालिका परिषद 238, गुरसहायगंज नगर पालिका परिषद 364 और सौरिख नगर पंचायत 234 लाभार्थियों की
आवास स्वीकृति शासन स्तर से मिल गई है। कुल 943 आवास स्वीकृत हो गए है। इसमें 401 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त भेज दी गई है। बाकी 542 लाभार्थियों की जिओ टैगिंग की जा रही है। सर्वेयर को जल्द से जल्द जिओ टैग के लिए कहा गया है। जिओ टैग के बाद लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त भेज दी जाएगी। बताया कि इन लाभार्थियों की जांच तहसील, निकाय और सर्वेयर ने जांच की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।