ओवरलोड हुआ ट्रांसफार्मर, आपूर्ति बाधित
जागरण संवाददाता कन्नौज शहर के 132 केवी विद्युत उपकेंद्र में इसी वर्ष 40 एमवीए ट्रांसफार्मर को हटाकर उसके स्थान पर 63 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित किया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कन्नौज : शहर के 132 केवी विद्युत उपकेंद्र में इसी वर्ष 40 एमवीए ट्रांसफार्मर को हटाकर उसके स्थान पर 63 एमवीए ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया था। क्षमता वृद्धि के बाद भी अब 63 एमवीए ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गया है, जिससे सभी 33 केवी फीडरों का रोस्टर के अनुसार आपूर्ति दी जा रही है।
शहर में मकरंदनगर स्थित 132 केवी उपकेंद्र के अवर अभियंता हरिकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से 63 एमवीए द्वितीय ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहा है। इस पर वर्तमान समय में 287 एंपियर लोड चल रहा है, जबकि मानक के अनुसार 270 एंपियर से कम लोड होना चाहिए। इस तरह इस ट्रांसफार्मर पर 17 एंपियर लोड अधिक है। ऐसे में इससे जुड़े 33 केवी फीडर ठठिया, गुगरापुर, बेहरिन, मानपुर, तिर्वा टाउन, जिला न्यायालय व 10 एमवीए प्रथम को रोस्टर के अनुसार आपूर्ति काटकर चलाया जा रहा है, जिससे इन क्षेत्रों में कई घंटे आपूर्ति बाधित रहती है। वहीं 63 एमवीए प्रथम से जुड़े फीडर बहादुरपुर उज्जैना, जसपुरापुर, राजकीय मेडिकल कॉलेज तथा 10 एमवीए द्वितीय फीडर अंडरलोड चल रहे हैं। विद्युत के समान वितरण को लेकर अधिशासी अभियंता (विद्युत वितरण खंड) को पत्र लिखा गया है, मगर अभी तक उन्होंने कार्रवाई नहीं की है, जिससे ट्रांसफार्मर फुंकने की आशंका प्रबल हो गई है। यदि गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर फुंक गया तो लोगों को परेशानी होगी और विभाग को करीब 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। कोट
लोड को शिफ्ट करने के लिए पारेषण और वितरण विभाग के सभी इंजीनियरों की बैठक बुलाई गई है। इसमें तिर्वा टाउन को हटाकर दूसरे ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया जाएगा और दोनों ट्रांसफार्मरों पर बराबर लोड रखा जाएगा।
-शादाब अहमद, अधिशासी अभियंता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।