Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज में दिलचस्प हुआ मुकाबला, सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी ने निर्दलीय किया नामांकन; आज अखिलेश भी भरेंगे पर्चा

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 08:11 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव 2024 में कन्नौज लोकसभा सीट काफी हाईप्रोफाइल बनी हुई है क्योंकि यह सीट कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ हुआ करती थी लेकिन 2019 के आम चुनाव में भाजपा ने सपा के किले में सेंध लगाई और जीत दर्ज कर ली। इस सीट पर मुकाबला एक बार फिर दिलचस्प हुआ कारण है सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी ने निर्दलीय पर्चा भर दिया जबकि अखिलेश यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे।

    Hero Image
    कन्नौज में दिलचस्प हुआ मुकाबला, सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी ने निर्दलीय किया नामांकन; आज अखिलेश भी भरेंगे पर्चा

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। (Kannauj Lok Sabha Seat) सांसद सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक ने बुधवार को निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। इसके अलावा दस अन्य लोगों ने भी पर्चे भरे हैं। इससे पहले भाजपा, बसपा समेत अन्य दल व निर्दलीय ने नामांकन कर चुके हैं। जबकि सपा प्रत्याशी का गुरुवार को नामांकन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 25 अप्रैल तक ही नामांकन दाखिल किए जाएंगे। जिले में 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया चल रही है। 22 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने नामांकन दाखिल किया था। इसी दिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के 110 बी मर्दन्य मंडलेश्वर महेश्वर निवासी गरीब आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्रीकृष्ण मिश्र ने भी पर्चा भरा था।

    सुब्रत पाठक ने 23 अप्रैल को किया था नामांकन

    23 अप्रैल को मुहल्ला पठकाना निवासी सांसद सुब्रत पाठक ने भाजपा से एक सेट में नामांकन किया। इसी दिन लखनऊ के सागर विहार पारा कालोनी राजाजी पुरम निवासी ललित कुमारी ने राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से व सदर तहसील के भगतगाढ़ा निवासी यादवेंद्र किशोर ने निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया था।

    नेहा पाठक ने निर्दलीय किया नामांकन

    बुधवार को भाजपा सांसद व प्रत्याशी सुब्रत पाठक की पत्नी नेहा पाठक ने निर्दलीय नामांकन किया है। इसके अलावा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से पूर्व सांसद रामबख्श सिंह ने भी नामांकन किया है। इसी पार्टी से उनके बेटे आलोक वर्मा ने भी पर्चा भरा है। वहीं, बुधवार को भी बसपा प्रत्याशी इमरान ने दूसरे सेट से नामांकन किया है।

    बुधवार को इन लोगों ने दाखिल किया नामांकन

    1- कन्नौज के मुहल्ला पठकाना निवासी नेहा पाठक ने निर्दलीय

    2- कानपुर निवासी बसपा के इमरान बिन जफर

    3- सैय्यदपुर सकरी पोस्ट मियागंज निवासी इरफान अली निर्दलीय

    4- कन्नौज के मुहल्ला आंबेडकर नगर निवासी राज कठेरिया निर्दलीय

    5- कानपुर देहात के बरिवन निवादा निवासी शैलेंद्र कुमार भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी

    6- छिबरामऊ के बस्तीराम निवासी सुनील भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

    7- महादेवपुर्वा निवासी आलोक कुमार वर्मा राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

    8- रामबख्श सिंह राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी

    9- छिबरामऊ के मेदेपुर निवासी अंकुर प्रताप सिंह राष्ट्रीय जनसंचार दल

    10- हरेईपुर निवासी राम लखन अनारक्षित समाज पार्टी

    11- मतौली गांव निवासी सिनोद कुमार ने निर्दलीय

    इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी आज आगरा में करेंगे जनसभा, सीएम योगी-केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गज नेता भी रहेंगे मौजूद