UP News: अगरबत्ती पाउडर गोदाम में लगी भीषण आग, छह घंटे बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू; लाखों का सामान जलकर खाक
Kannauj News कन्नौज के एक अगरबत्ती पाउडर गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल कर्मियों ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग से करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। अगरबत्ती के पाउडर व अन्य सामग्री के गोदाम में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने करीब छह घंटे बाद आग पर काबू पाया। कारोबारी को करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग से गोदाम की एनओसी थी। आग लगने के कारणों की छानबीन की जा रही है।
शहर के मुहल्ला हाजीगंज निवासी अब्दुल बारी उर्फ राजू खां की हरदोई मोड़ के पास अगरबत्ती पाउडर व अन्य सामग्री की गोदाम है। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे गोदाम में रखे पाउडर में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर कर्मचारियों ने यूपी 112 कर सूचना दी। इससे दो गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया। दोपहर करीब तीन बजे टीम ने आग पर काबू पाया।
आग से पांच लाख का नुकसान
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि आग लगने से करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकीमुल ने बताया कि छह घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम की एनओसी थी और अग्निशामक यंत्र थे, लेकिन आग अचानक भड़क गई। अग्निशमन टीम छानबीन कर रही है।
(1).jpg)
आठ बार फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद बनाई गोदाम में भी भड़की आग हाजीगंज मुहल्ला निवासी अब्दुल बारी उर्फ राजू खां पहले यहां अगरबत्ती का पाउडर पीसने की फैक्ट्री चलाते थे। वर्ष 2011 से फैक्ट्री में आठ बार आग लगी थी। 26 जुलाई 2021 को फैक्ट्री में लगी आग की चपेट में आकर पांच श्रमिकों की मौत हो गई थी। इससे कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फैक्ट्री को सीज कर दिया था।
घटना के बाद राजू खां ने जिला उद्योग केंद्र और अग्निशमन की अनुमति के बाद यहां गोदाम का संचालन शुरू किया था। गोदाम में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। तीन साल बाद मंगलवार को गोदाम में आग लग गई। इस बार गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
शार्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में लगी आग
वहीं कानपुर के माल रोड में भी आग की घटना सामने आई है। माल रोड स्थित मेडिकल स्टोर में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। काकादेव निवासी हिमांशु पेशवानी की माल रोड में राहत मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दुकान में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख फीलखाना पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची और आग बुझाई।
वहीं, दुकान मालिक हिमांशु ने बताया कि आग से दुकान का लगभग सारा माल जल गया है। लाटूश रोड फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी कैलाश चंद्रा ने बताया कि शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी थी। दुकान में घरेलू सिलिंडर भी रखा हुआ था। वह अगर फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।