Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heart Attack: खुशहाली में मातम का शोर, जब नाती के मुंडन में नाचते समय दिल के दौरा से नानी ने दम तोड़ा

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 08:24 PM (IST)

    कन्नौज में एक मुंडन संस्कार के दौरान उस समय मातम छा गया जब नाचते समय दुल्हन की नानी को दिल का दौरा पड़ा। उन्नाव से आई 60 वर्षीय खुशी देवी अपने पोते के मुंडन में नाच रही थीं कि अचानक गिर पड़ीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया जिससे उत्सव का माहौल दुख में बदल गया।

    Hero Image
    कन्नौज में समारोह में नाचते हुए नानी की मौत।

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। नाती के मुंडन संस्कार में महिलाओं के साथ नाचते समय नानी को दिल का दौरा पड़ गया। इससे वह बेहोश होकर फर्श पर गिर गईं। बेटी और दामाद तत्काल उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इससे मुंडन संस्कार में खुशियों के जगह सन्नाटा छा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के हाजीपुर हाजी शरीफ निवासी सीमा देवी पत्नी ओमकार के एक वर्षीय इकलौते बेटे कुलदीप का शुक्रवार को गौरी शंकर मंदिर में मुंडन चल रहा था। कार्यक्रम में कुलदीप की उन्नाव के सफीपुर थाना के फत्तेपुर बांगर खुलवा निवासी 60 वर्षीय नानी खुशी पत्नी गेंदे भी परिवार के सदस्यों के साथ आई थीं।

    मुंडन संस्कार के दौरान अन्य महिलाओं के साथ खुशी देवी भी नाचने लगीं। इस दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। इससे पहले कोई उन्हें संभाल पाता, वह फर्श पर गिर गईं। बेहोशी की हालत में उनको सीमा देवी और ओमकार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने दिल का दौरा पड़ने से मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार और रिश्तेदार शोक में डूब गए।