Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannauj News: देवर ने भाभी और उसकी मां को बंधक बनाकर की पिटाई, आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

    By Rahul KumarEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 04:30 PM (IST)

    कन्नौज में घर में युवक ने दोस्त के साथ अपनी भाभी उनकी मां को कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है। सदर कोतवाली क्षेत्र फिरोजपुर तारन गांव निवासी सुमन ने देवर मुकेश और उसके दोस्त सत्यप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

    Hero Image
    कन्नौज में देवर ने भाभी और उसकी मां को कमरे में बंधक बनाकर जमकर पिटाई की।

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। घर में युवक ने दोस्त के साथ अपनी भाभी उनकी मां को कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है। सदर कोतवाली क्षेत्र फिरोजपुर तारन गांव निवासी सुमन ने देवर मुकेश और उसके दोस्त सत्यप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Kushinagar News: सौतले बेटे ने चाकू घोंपकर मां को उतारा मौत के घाट, पिता के दूसरी शादी करने से चल रहा था नाराज

    इसमें बताया कि रक्षा बंधन पर्व से उनके साथ उनकी मां राजकुमारी भी बह रही है। 11 सितंबर रात मुकेश ने खाना मांगा। खाना देने में कुछ देर हो गई। इससे मुकेश ने घर में सत्यप्रकाश को बुला लिया। इसके बाद मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर उन्हें व उनकी मां को एक कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Siddharthnagar News: घूसखोरी के मामले में दो डिप्टी सीएमओ समेत तीन के खिलाफ मुकदमा, यहां जानें- पूरा मामला