Kannauj News: देवर ने भाभी और उसकी मां को बंधक बनाकर की पिटाई, आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
कन्नौज में घर में युवक ने दोस्त के साथ अपनी भाभी उनकी मां को कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है। सदर कोतवाली क्षेत्र फिरोजपुर तारन गांव निवासी सुमन ने देवर मुकेश और उसके दोस्त सत्यप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। घर में युवक ने दोस्त के साथ अपनी भाभी उनकी मां को कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है। सदर कोतवाली क्षेत्र फिरोजपुर तारन गांव निवासी सुमन ने देवर मुकेश और उसके दोस्त सत्यप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसमें बताया कि रक्षा बंधन पर्व से उनके साथ उनकी मां राजकुमारी भी बह रही है। 11 सितंबर रात मुकेश ने खाना मांगा। खाना देने में कुछ देर हो गई। इससे मुकेश ने घर में सत्यप्रकाश को बुला लिया। इसके बाद मारपीट करने लगा। शोर मचाने पर उन्हें व उनकी मां को एक कमरे में बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।