Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kannauj : पति से लड़ी- 3 महीने की बच्ची को गोदी में लिया और घर से निकल गई- सुबह नाले में मिले मां-बेटी के शव

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 03:58 PM (IST)

    Kannauj Crime बताया जा रहा है कि पति से लड़कर महिला तेज बारिश में ही अपनी तीन महीने की बच्ची को लेकर घर से निकल गई थी। रातभर जाने महिला कहां रही लेकिन सुबह करीब 11 बजे लोगों ने महिला और उसकी बेटी का शव नाले में पड़ा देखा। पुलिस अब इस मामले में घर वालों से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    Kannauj : पति से लड़ी-3 महीने की बच्ची को गोदी में लिया और घर छोड़ दिया

    कन्नौज : तीन माह की बेटी के साथ महिला का शव घर के पास नाले में पड़ा मिला। तिर्वा के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी 28 वर्षीय सुरभि का रविवार देर रात पति सिंटू से विवाद हुआ था। पति से नाराज होकर सुरभि तीन माह की बेटी को लेकर बारिश के बीच घर से निकल आई थी। सुबह करीब 11 बजे स्थानीय दुकानदारों ने नाले में सुरभि और उसकी बेटी का शव पड़ा देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - Bijli Bill : यूपी में बिजली विभाग का बड़ा एलान; उपभोक्ताओं को देने जा रहा है यह बड़ी सौगात- कर दी शुरूआत

    महिला उसकी बेटी का शव घर से करीब 100 मीटर दूर नाले में पड़ा था। पुलिस हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका पर जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा के मुताबिक सुरभि की 2018 में शादी हुई थी। उसका मायका हरदोई जनपद के थाना हरिपालपुर के गांव परचौली में है। फोन कर मायके पक्ष को बुलाया गया है। मृतका के पति और परिवार के दूसरे लोगों से पूछताछ की जा रही है।