Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Bill : यूपी में बिजली विभाग का बड़ा एलान; उपभोक्ताओं को देने जा रहा है यह बड़ी सौगात- कर दी शुरूआत

    By Ajay JaiswalEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 09:27 PM (IST)

    परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि बिलिंग साफ्टवेयर में व्यवस्था होने से ग्रामीण व शहरी विद्युत उपभोक्ताओं को अब ब्याज मिल रहा है। उपभोक्ता अपने बिल में देख लें कि उन्हें सिक्योरिटी राशि पर ब्याज मिल गया है या नहीं। जिन उपभोक्ताओं को अगस्त या सितंबर में ब्याज न मिले वे अपने क्षेत्र के अधिशासी अभियंता या उपभोक्ता परिषद से भी संपर्क कर सकते हैं।

    Hero Image
    Bijli Bill : बिजली उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी पर ब्याज मिलना शुरू

    राब्यू, लखनऊः पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा अब 3.30 करोड़ विद्युत उपभोक्ताओं को उनकी जमा सिक्योरिटी धनराशि पर ब्याज दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं की लगभग 4215 करोड़ रुपये सिक्योरिटी राशि जमा है जिस पर 4.25 प्रतिशत की दर से 180 करोड़ रुपये ब्याज इस बार उपभोक्ताओं को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - सपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- हमें घोसी की जनता का मूड पहले से पता था; कहा- दारा सिंह को लेकर भाजपा ने कर दी ये गलती

    नियमानुसार विद्युत उपभोक्ताओं को अप्रैल, मई व जून माह में ही पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में उनकी जमा सिक्योरिटी राशि पर भारतीय रिजर्व बैंक की पहली अप्रैल को तय ब्याज दर 4.25 प्रतिशत पर ब्याज की राशि मिल जाना चाहिए थी, लेकिन पहली मई को आदेश होने के बावजूद बिलिंग साफ्टवेयर में व्यवस्था न होने से तय अवधि में उपभोक्ताओं को उसका भुगतान नहीं किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद द्वारा इस मामले को उठाए जाने के बाद अब उपभोक्ताओं को ब्याज की राशि मिलने लगी है।

    परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने बताया कि बिलिंग साफ्टवेयर में व्यवस्था होने से ग्रामीण व शहरी विद्युत उपभोक्ताओं को अब ब्याज मिल रहा है। उपभोक्ता अपने बिल में देख लें कि उन्हें सिक्योरिटी राशि पर ब्याज मिल गया है या नहीं। जिन उपभोक्ताओं को अगस्त या सितंबर में ब्याज न मिले वे अपने क्षेत्र के अधिशासी अभियंता या उपभोक्ता परिषद से भी संपर्क कर सकते हैं।