Updated: Mon, 22 Sep 2025 10:29 AM (IST)
कन्नौज में एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। उसने अपने सैनिक भाई को व्हाट्सएप पर आत्महत्या का संदेश भेजा था। फ्लड पीएसी और गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, कन्नौज। सैनिक भाई को वाट्सएप पर आत्महत्या करने का मैसेज भेजकर युवक ने मेहंदी घाट पर छलांग लगा दी। इससे फ्लड पीएसी गंगा नदी में युवक की खोजबीन की है, लेकिन सुराग नहीं लगा। वहीं घाट पर स्वजन का हाल बेहाल है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कलसान नई बस्ती निवासी 35 वर्षीय अनुज प्रताप सिंह बीते कुछ दिनों से आर्थिक रूप से परेशान चल रहा था। गांव के लोगों को उसने उधार रुपये दिए थे। तगादा करने पर लोग उसके रुपये नहीं लौटा रहे थे। उसकी पत्नी दो साल से बच्चों के साथ मायके रहती हैं। अनुज के भाई भूपेंद्र प्रताप आर्मी में सैनिक हैं और लद्दाख में तैनाती है।
भाई को किया मैसेज
शुक्रवार को अनुज ने भाई भूपेंद्र प्रताप को वाट्सएप पर गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने का मैसेज किया था। इससे घाट पर पहुंचे स्वजन को अनुज का आधार कार्ड और चप्पल मिले थे।
अनुज की तलाश में गोताखोर और फ्लड पीएसी जुटी है, लेकिन सुराग नहीं मिला। सदर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की तलाश कराई जा रही है। जल्द उसे खोज लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।