UP News: कन्नौज में इत्र कारोबारी भाइयों के 26 प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स ने मारा छापा, मचा हड़कंप
Income Ta Raid in Kannauj उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां में नोएडा की इनकम टैक्स टीम ने इत्र कारोबारी चंद्रबली एंड संस के तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। टीम ने इत्र समेत अन्य कारोबारों के दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिया है। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। शहर की पंडित चंद्रबली एंड संस इत्र फर्म व आशा ग्रुप के 26 प्रतिष्ठानों पर एक साथ इनकम टैक्स की छह टीमों ने छापा मारा। टीमों ने इत्र कारखानों, शीतगृहों, होटल और स्कूलों के अदंर से दरवाजे बंद कर लिए। करोड़ों के टैक्स चोरी की आशंका पर टीमों ने व्यापार से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला।
पंडित चंद्रबली एंड संस और आशा ग्रुप का छह भाई प्रतिष्ठानों का संचालन करते हैं। शहर के मुहल्ला अशोक नगर निवासी इत्र कारोबारी सुबोध दीक्षित, उनके भाई अतुल, विपिन, मनोज, श्याम दीक्षित और राम दीक्षित के अपने बाबा पंडित चंद्रबली दीक्षित के नाम से पंडित चंद्रबली एंड संस और मां आशा दीक्षित के नाम से इत्र कारखाना, होटल, कोल्ड स्टोरेज, बाइक एजेंसी और कालेज समेत कई प्रतिष्ठान हैं।
बुधवार सुबह करीब आठ बजे चंद्रबली एंड संस और आशा ग्रुप के 26 प्रतिष्ठानों पर यहां नोएडा से आए उप आयकर निदेशक (अन्वेषण) पलाश कटियार के नेतृत्व में मैनपुरी, आगरा समेत करीब छह जनपदों की इनकम टैक्स की टीमों ने पीएसी बल के साथ 120 वाहनों से छापा मारा। टीम करीब 250 लोग शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- शराब के लिए गिलास-पानी देने से किया इनकार, नाराज शख्स मारी गोली
कारोबारी भाइयों के दफ्तर, होटल आशा, आशा गार्डन, 15 शीतगृहों , कालेज और बाइक एजेंसी में टीमों ने दस्तावेज खंगाले और सीसीटीवी फुटेज भी देखे। टीमों ने जनपद में बने सभी शीतगृहों और कारखानों पर छापामारी कर दस्तावेज खंगाले।
ईडी के छापे से मचा हड़कंप। जागरण
इस दौरान कोल्ड स्टोरेज आलू भंडारित करने पहुंचे किसानों को भी टीमों ने लौटा दिया। उप आयकर निदेशक (अन्वेषण) पलाश कटियार ने बताया कि करोड़ों के टैक्स चोरी की संभावना पर छापा मारा गया गया है। सभी अभिलेखों को चेक करने के बाद चोरी की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
इसे भी पढ़ें-सामूहिक हत्याकांड में बरी गंभीर सिंह की आगरा सेंट्रल जेल से हुई रिहाई, बोला- 'मैं बेगुनाह हूं मेरी जान को खतरा'
कन्हैया दीक्षित के समर्थकों की भीड़ बढ़ने पर बुलाई पुलिस
इत्र कारोबारी के सुबोध दीक्षित के बेटे आलोक उर्फ कन्हैया दीक्षित भाजपा नेता हैं। हाल में कन्हैया दीक्षित ने अपनी मां ऊषा दीक्षित ने भाजपा के टिकट से नगर पालिका का चुनाव लड़ाया था। छापेमारी की जानकारी मिलने पर कन्हैया दीक्षित के समर्थक पहुंच गए।
वहीं मनोज दीक्षित सपा से जुड़े हैं और अखिलेश यादव की बेहद करीबी माने जाते हैं। इससे सपा से जुड़े लोग भी प्रतिष्ठानों के बाहर पहुंचने लगे। इससे टीम ने एसपी विनोद कुमार को फोन कर सदर कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस को बुलाया। इससे पुलिस ने समर्थकों को हटाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।