एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने तमंचा दिखा कार सवार परिवार से दो लाख के नकदी-जेवर लूटे, आरोपियों की तलाश में जुटी SOG समेत चार टीमें
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बदमाशों ने एक परिवार से दो लाख रुपये के जेवर और नकदी लूट ली। देवरिया से फरीदाबाद जा रहा परिवार बारिश के कारण कार रोक कर चाय पी रहा था तभी चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की। एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लुटेरों को पकड़ने के लिए एसओजी समेत चार टीमों को लगाया गया है।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के चार बदमाशों ने तमंचे के बल पर कार सवार परिवार से दो लाख के जेवर-नकदी लूट ली। देवरिया से फरीदाबाद जा रहा परिवार बारिश के कारण कम दृश्यता होने के चलते तालग्राम क्षेत्र में साइड में कार खड़ी कर चाय पी रहा था। एसपी ने निरीक्षण कर जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए हैं। एसओजी समेत चार टीमें लुटेरों की तलाश कर रही हैं।
जिला देवरिया के थाना महुआडीह के गोठा रसूलपुर निवासी बृजेश कुमार पुत्र राधेश्याम ने बताया कि वह कार से पत्नी गीता देवी, पुत्री पायल, आरती, रोशनी व बेटू के साथ पिता राधेश्याम के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर फरीदाबाद लौट रहे थे। कार में परिवार का ही विशाल पुत्र परमात्मा भी था। गुरुवार तड़के करीब पांच बजे एक्सप्रेसवे के किमी संख्या 166 रनवां गांव के पास पहुंची तो बरसात हो रही थी, जिससे शीशे से कम दिखाई पड़ रहा था।
इस पर उन्होंने कार साइड में खड़ी कर थर्मस में रखी चाय पीने लगे। तभी चार बदमाश एक्सप्रेसवे के नीचे से ऊपर आए और कार को घेर लिया। एक बदमाश ने हथौड़े से चालक की तरफ का शीशा तोड़ दिया। तमंचा दिखाकर कार की चाबी छीन कर उनके साथ मारपीट करने लगे।
गीता देवी ने बताया कि बदमाशों ने पति बृजेश से 10 हजार व उनसे 1500 रुपये छीन लिए। उनकी कानों की सोने की बाली, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बेटी ज्योति की कान की बाली व बेटू के गले से सोने का लाकेट उतरवा लिए। इसके बाद बदमाश एक्सप्रेसवे के नीचे उतरकर भाग निकले। घटना की सूचना यूपी डायल 112 नंबर पर दी गई।
एसपी विनोद कुमार, एएसपी अजय कुमार, सीओ सदर अभिषेक प्रताप सिंह अजेय, एसओजी प्रभारी कमल भाटी व कन्नौज कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह, ठठिया के प्रभारी निरीक्षक जेपी शर्मा व तालग्राम थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने एक्सप्रेसवे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।
थानाध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर हुई लूट की के बाद एसपी ने थाने में ही एएसपी, सीओ सदर व कन्नौज, ठठिया के प्रभारी निरीक्षक, एसओजी प्रभारी, तालग्राम थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर घटना के पर्दाफाश निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।