UPPCL: बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, 263 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन; चार पर विद्युत चोरी का मुकदमा
बिजली बकायेदारी और चोरी रोकने के लिए तिर्वा और उन्नाव में बड़ी कार्रवाई की गई। तिर्वा में 178 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए और 4 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। उन्नाव में 83 लोगों ने ओटीएस में पंजीकरण कराया और 85 के कनेक्शन काटे गए। शंकरपुर सराय में 19 जनवरी को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा।
चार लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा
83 ने कराया ओटीएस पंजीकरण, 85 कनेक्शन काटे, 4.17 लाख वसूले
वहीं उन्नाव जिले में ओटीएस में छूट का लाभ लेने के लिए 83 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। वहीं, विद्युत बकाए पर 85 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। विद्युत विभाग ने लगभग 4.17 लाख रुपये राजस्व वसूल किया है। एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि विद्युत कर्मियों की टीम बकायेदारों के घरों में जाकर ओटीएस पंजीकरण करा रही है।
शनिवार को पोनीरोड व मनोहरनगर मुहल्ले में ओटीएस कैंप लगाए गए। वहीं, रविवार को आनंदनगर व गोताखोर मुहल्ले में ओटीएस कैंप लगाया जाएगा।
शंकरपुर में आज होगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
शंकरपुर सराय गांव के रामलीला मैदान में 19 जनवरी दिन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे एक वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा। जिसकी अध्यक्षता जिला जज उन्नाव वाणी रंजन अग्रवाल करेंगी। यह जानकारी उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि विधिक साक्षरता शिविर में कई न्यायिक अधिकारी भी रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।