Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, 263 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन; चार पर विद्युत चोरी का मुकदमा

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 12:15 PM (IST)

    बिजली बकायेदारी और चोरी रोकने के लिए तिर्वा और उन्नाव में बड़ी कार्रवाई की गई। तिर्वा में 178 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए और 4 लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। उन्नाव में 83 लोगों ने ओटीएस में पंजीकरण कराया और 85 के कनेक्शन काटे गए। शंकरपुर सराय में 19 जनवरी को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा।

    Hero Image
    बिजली विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन, 263 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन

    संवाद सहयोगी, तिर्वा।  बिजली बकायेदारी व चोरी रोकने के लिए टीम ने तीन गांव में छापेमारी की। इसमें 178 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। साथ ही चार लोगों को मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़ लिया। इससे चारों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के विद्युत उपखंड कार्यालय पर एसडीओ कुलदीप राजपूत ने अहेर, धारानगर व कस्बे में टीमों को भेजकर छापेमारी कराई। इन गांव में बिजली के बकायेदार होने के बावजूद भी लोग ओटीसी योजना में पंजीकरण नहीं करा रहे। इसको लेकर टीम ने छापेमारी की तो 50 हजार से बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए।

    चार लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा

    अहेर गांव में 62, धारा नगर में 71 व कस्बे में 45 बिजली कनेक्शन काटे गए। इस दौरान अहेर गांव में चार लोग बिजली बकाया होने के बावजूद भी मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। इससे चारों लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। एसडीओ ने बताया कि छापेमारी के बाद दोनों गांव से 73 बकायेदारों ने ओटीएस में पंजीकरण कराया। इसके साथ ही चार लाख का राजस्व भी जमा कराया गया है।

    83 ने कराया ओटीएस पंजीकरण, 85 कनेक्शन काटे, 4.17 लाख वसूले

    वहीं उन्नाव जिले में ओटीएस में छूट का लाभ लेने के लिए 83 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। वहीं, विद्युत बकाए पर 85 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। विद्युत विभाग ने लगभग 4.17 लाख रुपये राजस्व वसूल किया है। एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि विद्युत कर्मियों की टीम बकायेदारों के घरों में जाकर ओटीएस पंजीकरण करा रही है।

    शनिवार को पोनीरोड व मनोहरनगर मुहल्ले में ओटीएस कैंप लगाए गए। वहीं, रविवार को आनंदनगर व गोताखोर मुहल्ले में ओटीएस कैंप लगाया जाएगा।

    शंकरपुर में आज होगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

    शंकरपुर सराय गांव के रामलीला मैदान में 19 जनवरी दिन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे एक वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा। जिसकी अध्यक्षता जिला जज उन्नाव वाणी रंजन अग्रवाल करेंगी। यह जानकारी उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला ने दी है। उन्होंने बताया कि विधिक साक्षरता शिविर में कई न्यायिक अधिकारी भी रहेंगे।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में महंगी हो जाएगी ब‍िजली? चोरी और घाटे का बोझ उपभोक्ताओं पर डालने की तैयारी में आयोग

    इसे भी पढ़ें: UPPCL: यूपी में अभियंता ने काट दी पूरे गांव की बिजली, बिल जमा करने वाले लोग भी अंधेरे में