कन्नौज में पेड़ पर लटका मिला छात्र का शव, ब्लू व्हेल खेलने का शक
परिजनों ने ब्लू व्हेल गेम खेलने के कारण आत्महत्या करने की आशंका जताई है, हालांकि थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। ...और पढ़ें

कन्नौज (जेएनएन)। कन्नौज में एक छात्र का शव सोमवार को पेड़ पर लटकता मिला। आशंका जताई जा रही है कि छात्र ब्लू व्हेल गेम खेलता था। जिले के ठठिया थाना अंतर्गत जैनपुर निवासी अनुज (16) का शव गांव के बाहर नीम के पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह शौच के लिए गए ग्रमीणो ने परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने बताया कि वह आदर्श जनता इंटर कालेज सिमरिया में 11वीं का छात्र था। रविवार रात आठ बजे ट्यूबवेल पर सोने का हवाला देकर घर से निकला था। मृतक के पास उसका मोबाइल भी नहीं मिला है। कुछ दिन से गुमसुम रहता था।
यह भी पढ़ें: अब वीआइपी फ्लीट के लिए नहीं रुकेंगे स्कूल वाहन
परिजनों ने ब्लू व्हेल गेम खेलने के कारण आत्महत्या करने की आशंका जताई है। हालांकि थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। थानाध्यक्ष तारिक खान ने बताया कि अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। परिजनों की शिकायत पर जांच कराएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।