साइबर ठग गिरोह के सदस्य हाफिज अली पर 25 हजार का इनाम, अब तक 14 सक्रिय सदस्यों को किया जा चुका गिरफ्तार
कन्नौज पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप क्लोन बनाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य हाफिज अली पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। गोंडा निवासी हाफिज फर्जी बैंक खातों से ठगी की रकम का लेन-देन करता था। पुलिस ने गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और 70 बैंक खाते फ्रीज किए हैं। हाफिज के भाई के पकड़े जाने के बाद वह भूमिगत हो गया है।

जागरण संवाददाता, कन्नौज। ऑनलाइन गेमिंग एप के क्लोन बनाकर साइबर ठगी करने वाले गैंग के सदस्य हाफिज अली पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। हाफिज अली गोंडा का रहने वाला है और बड़ा कारोबारी बताया जाता है। वह फर्जी बैंक खातों के जरिये ठगी की रकम का लेन-देन करता था। पुलिस की लगातार छापेमारी के बावजूद वह अब तक गिरफ्त से बाहर है।
सदर कोतवाली पुलिस ने साइबर गिरोह का राजफाश करते हुए इसके 14 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरोह द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे करीब 70 बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। यह गिरोह लखनऊ, देहरादून, बनारस, मुंबई, गोंडा और मध्य प्रदेश समेत कई महानगरों में सक्रिय था। हाफिज अली का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसके ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की, लेकिन वह फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि वह कन्नौज कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में था। इसी बीच उसका भाई कायम अली कोर्ट परिसर में पकड़ा गया। पूछताछ में उसने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं। भाई के पकड़े जाने के बाद हाफिज अंडरग्राउंड हो गया है। फिलहाल पुलिस हाफिज अली की तलाश में जुटी है और इनाम की घोषणा के बाद उसकी जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद बढ़ गई है।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि साइबर ठगी गैंग के सदस्य और आरोपित हाफिज अली की तलाश पुलिस की टीमें कर रही हैं। उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है।
यह भी पढ़ें- डिजिटल क्राप सर्वे में लापरवाही, उप कृषि निदेशक ने दो ADO समेत चार का रोका वेतन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।