Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल क्राप सर्वे में लापरवाही, उप कृषि निदेशक ने दो ADO समेत चार का रोका वेतन

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:58 PM (IST)

    कन्नौज में डिजिटल क्राप सर्वे में लापरवाही के चलते दो कृषि अधिकारियों समेत चार कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। उप कृषि निदेशक ने सर्वे की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और लक्ष्य के अनुसार कार्य करने के सख्त निर्देश दिए हैं। खरीफ 2025 के तहत गांवों में खसरों का डिजिटल सर्वे किया जाना है जिसमें पंचायत सहायकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

    Hero Image
    डिजिटल क्राप सर्वे में लापरवाही पर दो एडीओ कृषि समेत चार का रोका वेतन। जागरण

    जागरण संवाददाता, कन्नौज । डिजिटल क्राप सर्वे में लापरवाही करने पर दो एडीओ कृषि समेत चार कर्मियों का वेतन रोका गया है। प्रगति कम पाए जाने पर उप कृषि निदेशक ने नाराजगी जताते हुए लक्ष्य के सापेक्ष डिजिटल क्राप सर्वे करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल क्राप सर्वे खरीफ 2025 के तहत 619 राजस्व गांवों में 6,46,309 खसरों का सर्वे किया जाना है। कृषि, राजस्व व पंचायतीराज विभाग के माध्यम से डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसमें फसल व खेत की फोटो के साथ जियो टैग किया जाना है। लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 14 प्रतिशत ही सर्वे हो पाया है।

    सभी कृषि कर्मियों के साथ आनलाइन बैठक

    इस पर उप कृषि निदेशक संतोष कुमार, जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता और अपर जिला कृषि अधिकारी हरेंद्र तिवारी ने सभी एडीओ कृषि समेत सभी कृषि कर्मियों के साथ आनलाइन बैठक की। इसमें छिबरामऊ ब्लाक के एडीओ कृषि आदित्य कुमार, एडीओ कृषि तालग्राम राजीव, प्राविधिक सहायक ग्रुप सी प्रताप सिंह और शिव सिंह की प्रगति खराब मिली।

    इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए इन चारों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कृषि कर्मियों को चेतावनी दी कि अगर कोई भी लक्ष्य के सापेक्ष सर्वे नहीं करता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रतिदिन कर्मचारी को 150 खसरों का सर्वे करना है। इससे कम होने पर विभागीय कार्रवाई होगी।

    यह भी करेंगे सहयोग

    डिजिटल क्राप सर्वे में पंचायत सहायक, कृषि सखी, निजी सर्वेयर, नमामि गंगे के सदस्य, रोजगार सेवक, लेखपाल के सहयोगी समेत अन्य लोग डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य करेंगे। इसको लेकर इनकी आइडी बना दी गई है। प्रति खसरे का डिजिटल सर्वे करने पर पांच रुपये मिलेंगे।

    पंचायत सहायक बरत रहे लापरवाही

    ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायक डिजिटल क्राप सर्वे में लापरवाही बरत रहे हैं। इससे इनकी प्रगति नहीं बढ़ पा रही है। इसके अलावा रोजगार सेवक भी खसरे को डिजिटल करने का कार्य नहीं कर रहे हैं।